Get App

USL, पेटीएम और एसबीआई कार्ड्स पर ब्रोकरेजेज से जानें इन शेयरों को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

CITI ने USLपर राय देते हुए कहा कि इस समय शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा लग रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2022 पर 12:20 PM
USL, पेटीएम और एसबीआई कार्ड्स पर ब्रोकरेजेज से जानें इन शेयरों को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
CLSA की Paytm और SBI Card पर राय देते हुए कहा कि इनके वैल्युएशन तर्कसंगत नहीं है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CITI पर USL की राय

CITI ने USLपर राय देते हुए कहा कि उन्होंने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर के लिए 850 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि शेयर का मौजूदा रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा लग रहा है। हालांकि नजदीकी टर्म में इसमें मैक्रो और इन्फ्लैशनरी दिक्कतें नजर आ सकती है।

MACQUARIE की USL पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें