Get App

बजट में हाउसिंग को बढ़ावा मिलने से हुडको और एनबीसीसी आई तेजी, 16% तक उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंचे शेयर

2 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अपने बजट भाषण में घोषणा की गई कि पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे, जिसके बाद आज एनबीसीसी और हुडको में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। अंतरिम बजट 2024 में प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए 80,671 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 6:10 PM
बजट में हाउसिंग को बढ़ावा मिलने से हुडको और एनबीसीसी आई तेजी, 16% तक उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंचे शेयर
हुडको एक सरकारी कंपनी है जो आवास और शहरी बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) और एनबीसीसी इंडिया के शेयर 2 फरवरी को 16 फीसदी तक उछल गए। गौरतलब है कि कल 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2024 भाषण में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अगले पांच वर्षों में दो करोड़ घर बनाने करने का वादा किया था। एफएम ने कहा "कोविड के कारण चुनौतियों के बावजूद, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का कार्यान्वयन जारी रहा और हम तीन करोड़ घरों के लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब हैं। परिवारों की संख्या में बढ़त से उत्पन्न होने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्षों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे"।

अंतरिम बजट 2024 में प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के लिए 80,671 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो बजट 2023 के 54,103 करोड़ रुपये के संशोधित आवंटन से 49 फीसदी अधिक है।

पिछले एक साल में HUDCO ने दिया 360 फीसदी रिटर्न

हुडको (HUDCO) एक सरकारी कंपनी है जो आवास और शहरी बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आज ये स्टॉक 2.10 रुपए यानी 1.02 फीसदी बढ़कर 208 रुपए पर बंद हुआ है। आज की इसका दिन का हाई 226.45 रुपए और दिन का लो 205 रुपए का है। आज स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 96,631,232 शेयरों का रहा। स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 27.18 फीसदी और 1 साल में 360 फीसदी रिटर्न दिया है। सरकार के पास वर्तमान में हुडको में 75 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें