Get App

IDFC और IDFC First Bank एक साल के ऊंचे स्तर पर, इस कारण शेयरों में जमकर हो रही खरीदारी

IDFC Share Price, IDFC First Bank Share Price: IDFC Group की दिग्गज कंपनियों आईडीएफसी (IDFC) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयरों में आज शानदार खरीदारी रही

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 3:47 PM
IDFC और IDFC First Bank एक साल के ऊंचे स्तर पर, इस कारण शेयरों में जमकर हो रही खरीदारी
IDFC और IDFC First Bank के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई।

IDFC Share Price, IDFC First Bank Share Price: IDFC Group की दिग्गज कंपनियों आईडीएफसी (IDFC) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयरों में आज शानदार खरीदारी रही। इसके चलते बीएसई पर इंट्रा-डे में आज (12 अक्टूबर) इनके भाव पांच फीसदी से अधिक उछल गए।

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) के भाव करीब 5 फीसदी उछलकर एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 76.35 रुपये पर पहुंच गए। वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के भी शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 55.50 रुपये के 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।

Delta Share Price: रिकॉर्ड नतीजे के बावजूद बिकवाली का दबाव, 2% से अधिक टूटे भाव

IDFC में इस कारण दिख रही तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें