IEX Share Price: पावर ट्रेडिंग एक्सचेंज IEX के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। सितंबर महीने के मजबूत कारोबार के चलते इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर आज इंट्रा-डे में चार फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 2.70 फीसदी की मजबूती के साथ 133.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 135.20 रुपये तक पहुंच गया था। यह तेजी सितंबर में कंपनी की कारोबारी स्थिति के चलते है। एक्सचेंज फाइलिंग में IEX ने जो जानकारी दी है, उसके हिसाब से सितंबर में इसका इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ गया।