Get App

IEX Share Price: सितंबर में तेजी से बढ़ा कारोबार, खुलासे पर चमके शेयर, 4% से ज्यादा चढ़े भाव

IEX Share Price: पावर ट्रेडिंग एक्सचेंज IEX के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। सितंबर महीने के मजबूत कारोबार के चलते इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर आज इंट्रा-डे में चार फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। चेक करें सितंबर में कंपनी की कारोबारी स्थिति

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 4:40 PM
IEX Share Price: सितंबर में तेजी से बढ़ा कारोबार, खुलासे पर चमके शेयर, 4% से ज्यादा चढ़े भाव
IEX देश की प्रीमियर एनर्जी एक्सचेंज है जो इलेक्ट्रिसिटी, रिन्यूएबल एनर्जी और सर्टिफिकेट्स की फिजिकल डिलीवरी के लिए एक ऑटोमेटेड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है।

IEX Share Price: पावर ट्रेडिंग एक्सचेंज IEX के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। सितंबर महीने के मजबूत कारोबार के चलते इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर आज इंट्रा-डे में चार फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 2.70 फीसदी की मजबूती के साथ 133.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 135.20 रुपये तक पहुंच गया था। यह तेजी सितंबर में कंपनी की कारोबारी स्थिति के चलते है। एक्सचेंज फाइलिंग में IEX ने जो जानकारी दी है, उसके हिसाब से सितंबर में इसका इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ गया।

सितंबर में कैसी रही कारोबारी स्थिति

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर सितंबर में 9147 मिलियन यूनिट्स (MU) बिजली की ट्रेडिंग हुई जिसमें 230 MU की ट्रेडिंग तो ग्रीन मार्केट में हुई है। कंपनी के कारोबारी अपडेट के मुताबिक अगस्त में मांग का जो रुझान था, वह सितंबर में भी जारी रहा। IEX के मुताबिक देश में बिजली की खपत सालाना आधार पर 127 बिलियन यूनिट्स (BU) से 10 फीसदी बढ़कर 140 बिलियन यूनिट्स (BU) पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें