कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन शुक्रवार 20 दिसंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 73.22 अंक या 0.09 प्रतिशत नीचे 79144.83 के स्तर पर खुला। निफ्टी 28.40 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 23923.30 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1121 शेयर बढ़े। जबकि 451 शेयर गिरे। निफ्टी पर टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि आईटीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और बीपीसीएल के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
