Get App

बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

SRF के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें SRF का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 2350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 2317 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 2305 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 10:04 AM
बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन
Oberoi Realty पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2317 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 2385 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है

कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन शुक्रवार 20 दिसंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 73.22 अंक या 0.09 प्रतिशत नीचे 79144.83 के स्तर पर खुला। निफ्टी 28.40 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 23923.30 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1121 शेयर बढ़े। जबकि 451 शेयर गिरे। निफ्टी पर टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि आईटीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और बीपीसीएल के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - SRF

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एसआरएफ का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 2317 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 2305 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - KPIT Technology

सब समाचार

+ और भी पढ़ें