Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार 21 जनवरी को बाजार मजबूती के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 269.47 अंक या 0.36 प्रतिशत ऊपर 76107.83 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 75.20 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 23099.99 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 969 शेयर बढ़े। जबकि 528 शेयर गिरे। निफ्टी पर सन फार्मा, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, विप्रो, डॉ रेड्डीज और ब्रिटानिया के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि बीईएल, टाटा स्टील, बीपीसीएल और हिंडाल्को के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।