बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं टाटा फ्री फंड के सीआईओ-इक्विटीज राहुल सिंह। इनको इन्वेस्टमेंट में 26 सालों से ज्यादा का अनुभव है। राहुल 2018 से टाटा एसेट मैनेजमेंट से जुड़े हैं। यहां ये फंड मैनेजमेंट और रिसर्च टीम को लीड करते हैं। राहुल म्परसेंड कैपिटल (Ampersand Capital),स्टैंडर्ड चार्टर्ड सिक्योरिटीज (Standard Chartered Sec) और Citigroup ग्लोबल मार्केट्स के साथ भी काम कर चुके हैं। इन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। IIM लखनऊ से मास्टर्स की पढ़ाई भी है। राहुल एम्परसेंड कैपिटल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड सेक और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स के साथ भी काम कर चुके हैं। इनको 26 साल से ज्यादा का अनुभव है। आइये उनसे समझते हैं कि उतार-चढ़ाव भरे माहौल में वो किस तरह एसेट एलोकेशन कर रहे हैं।