India VIX Volatility Index : शेयर बाजार में डर के बैरोमीटर के रूप में पहचाने जाने वाला वॉलेटिलिटी सूचकांक इंडिया विक्स 23 फीसदी बढ़कर 23 अंक तक पहुंच गया है। इससे मार्केट पार्टिसिपैंट्स के बीच बढ़ती घबराहट के संकेत मिलते हैं। इंडिया विक्स आज की रीडिंग पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा है। इस बढ़ोतरी के बावजूद, विक्स रीडिंग (VIX reading) मार्च, 2020 के 87 के आसपास भी नहीं है, जब कोविड महामारी की शुरुआत हुई थी।