Get App

India VIX 23% बढ़कर 23 अंक पर पहुंचा, बिकवाली हावी होने से बाजार में बढ़ा डर

विक्स रीडिंग (VIX reading) इस बढ़ोतरी के बावजूद, मार्च, 2020 के 87 के आसपास भी नहीं है, जब कोविड महामारी की शुरुआत हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2022 पर 5:47 PM
India VIX 23% बढ़कर 23 अंक पर पहुंचा, बिकवाली हावी होने से बाजार में बढ़ा डर
डर के बैरोमीटर के रूप में जाना जाता है वॉलेटिलिटी सूचकांक इंडिया विक्स

India VIX Volatility Index : शेयर बाजार में डर के बैरोमीटर के रूप में पहचाने जाने वाला वॉलेटिलिटी सूचकांक इंडिया विक्स 23 फीसदी बढ़कर 23 अंक तक पहुंच गया है। इससे मार्केट पार्टिसिपैंट्स के बीच बढ़ती घबराहट के संकेत मिलते हैं। इंडिया विक्स आज की रीडिंग पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा है। इस बढ़ोतरी के बावजूद, विक्स रीडिंग (VIX reading) मार्च, 2020 के 87 के आसपास भी नहीं है, जब कोविड महामारी की शुरुआत हुई थी।

सामान्य रूप से 15-17 के बीच रहता है विक्स इंडेक्स

सबसे ज्यादा इंडिया विक्स 2008 की ग्लोबल फाइनेंसियल क्राइसिस (Global Financial Crisis) के दौरान रहा था, जब 14 नवंबर, 2008 को यह 92.53 के स्तर पर पहुंच गया था। सामान्य दौर में, विक्स 15-17 के बीच घूमता रहता है और बाजार जब सहज स्थिति में होता है तो यह 12-13 के निचले स्तर पर पहुंच जाता है। 12-13 के स्तर पर यह बीते साल जुलाई-अगस्त के दौरन था, जब बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी।

हालांकि, बड़े इवेंट से पहले और मुश्किल दौर में इंडिया विक्स काफी हद तक अमेरिका के वॉलेटिलिटी इंडेक्स सीबीओई विक्स (CBOE VIX) की तरह तेजी से बदलाव के लिए जाना जाता है। आम बजट (Union Budget) और चुनाव के नतीजे कुछ बड़े इवेंट हैं, जो विक्स इंडेक्स में उतार-चढ़ाव की वजह हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें