Share Market: दुनिया के अधिकतर शेयर बाजार कल 1 जनवरी 2025 को नए साल के मौके पर बंद रहेंगे। हालांकि भारत का शेयर बाजार इस दिन खुलेगा रहेगा। दिग्गज फंड मैनेजर और हीलियोस कैपिटल के फाउंडर, समीर अरोड़ा का कहना है कि ऐसे में यह भारत की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि वह कल हरे निशान में कारोबार करके पूरी दुनिया के ट्रेडर्स में खुशियां फैलाएं। समीर अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "चूंकि भारत कल खुलने वाला इकलौता (या कुछ में से एक) शेयर बाजार है, इसलिए कल दुनिया भर में खुशियां फैलाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जरा सोचिए कि अगर दुनिया भर के निवेशक और ट्रेडर्स कल भारतीय बाजार में मजबूत रैली देखते हैं, तो वे कितने खुश होंगे कि 2025 की शुरुआत अच्छी हुई है।"
