IndusInd Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के लिए पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 बहुत शानदार रही। मजबूत लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के दम पर इसके शेयरों में आज 4 अक्टूबर को जमकर खरीदारी हो रही है और यह करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ इंट्रा-डे में 1218.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते अभी यह 1211.25 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।