Get App

IndusInd Bank Share Price: शानदार तिमाही नतीजे पर जमकर खरीदारी, 5% उछल गए भाव

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के लिए पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 बहुत शानदार रही

Translated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 1:41 PM
IndusInd Bank Share Price: शानदार तिमाही नतीजे पर जमकर खरीदारी, 5% उछल गए भाव
इंडसइंड बैंक का एडवांसेज सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ा।

IndusInd Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के लिए पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 बहुत शानदार रही। मजबूत लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के दम पर इसके शेयरों में आज 4 अक्टूबर को जमकर खरीदारी हो रही है और यह करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ इंट्रा-डे में 1218.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते अभी यह 1211.25 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

IndusInd Bank के लिए शानदार रही सितंबर तिमाही

इंडसइंड बैंक का एडवांसेज सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ा। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर 2022 तिमाही में इसका एडवांसेज 2,59,647 करोड़ रुपये था। बैंक का डिपॉजिट सालाना आधार पर 15 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 2,75,473 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें