वैश्विक निवेश फर्म इनवेस्को (Invesco) ब्लॉक डील के जरिए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprise Ltd) में 5.65 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। सीएनबीसी टीवी-18 (CNBC TV-18) ने सूत्रों के हवाले से 14 अप्रैल को ये जानकारी दी है। इस मामले से जुड़े लोगों ने न्यूज चैनल को बताया कि शेयरों को बेचने के लिए ऑफर प्राइस 199.80 रुपये से 208.15 रुपये प्रति शेयर के बीच है। इससे इनवेस्को की हिस्सेदारी बिक्री का कुल प्रस्ताव मूल्य लगभग 1,130 करोड़ रुपये हो गया। इनवेस्को अपने से जुड़े फंड के साथ जी में सबसे बड़ा सार्वजनिक शेयरधारक रहा है।