Get App

Zee Entertainment में ब्लॉक डील के जरिए 5.65% हिस्सेदारी बेचेगी Invesco: सूत्र

Zee Entertainment Enterprise Ltd में ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म Invesco ब्लॉक डील के जरिए 5.65 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। CNBC TV-18 ने 14 अप्रैल को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। शेयरों को बेचने के लिए ऑफर प्राइस 199.80 रुपये से 208.15 रुपये प्रति शेयर के बीच है। इनवेस्को का हिस्सेदारी बिक्री का कुल प्रस्ताव मूल्य लगभग 1,130 करोड़ रुपये है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 15, 2023 पर 11:16 AM
Zee Entertainment में ब्लॉक डील के जरिए 5.65% हिस्सेदारी बेचेगी Invesco: सूत्र
Zee Entertainment Enterprise के शेयर 13 अप्रैल को BSE पर 208.20 रुपये पर बंद हुए। ये भाव पिछले दिन की तुलना में 1.63 प्रतिशत कम था

वैश्विक निवेश फर्म इनवेस्को (Invesco) ब्लॉक डील के जरिए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprise Ltd) में 5.65 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है। सीएनबीसी टीवी-18 (CNBC TV-18) ने सूत्रों के हवाले से 14 अप्रैल को ये जानकारी दी है। इस मामले से जुड़े लोगों ने न्यूज चैनल को बताया कि शेयरों को बेचने के लिए ऑफर प्राइस 199.80 रुपये से 208.15 रुपये प्रति शेयर के बीच है। इससे इनवेस्को की हिस्सेदारी बिक्री का कुल प्रस्ताव मूल्य लगभग 1,130 करोड़ रुपये हो गया। इनवेस्को अपने से जुड़े फंड के साथ जी में सबसे बड़ा सार्वजनिक शेयरधारक रहा है।

Invesco के पास सितंबर 2021 में Zee Entertainment Enterprise Ltd की 18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। उस समय इसने कंपनी के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका (Punit Goenka) को हटाने की मांग की थी।

हालांकि Invesco ने मई 2022 में गोयनका को हटाने की मांग को छोड़ दिया था। बाद में पिछले साल अक्टूबर में 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी। Invesco द्वारा इस हिस्सेदारी को 1,396 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचा गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें