IOB Share Price: सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। इस इश्यू के लिए जो भाव फिक्स किया गया है, वह मंगलवार को इसके क्लोजिंग प्राइस से करीब 7% डिस्काउंट पर है। सरकार ने अपनी 3% तक हिस्सेदारी बेचने की बात कही है। इन सबके बाद आज जब स्टॉक मार्केट खुला तो इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। बिकवाली का दबाव इतना तेज है कि निचले स्तर पर भी शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 6.15% की गिरावट के साथ ₹34.32 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.45% टूटकर ₹34.21 तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह ₹36.57 पर बंद हुआ था।
