Get App

IREDA Shares: ₹32 का शेयर ₹300 के पार, विदेशी निवेशक भी लहालोट, डबल हो गई होल्डिंग

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज इंट्रा-डे में पहली बार 300 रुपये के पार पहुंचे। अभी पिछले ही साल नवंबर 2023 में आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 32 रुपये के भाव पर जारी हुए थे यानी कि एक साल से भी कम समय में उनकी पूंजी 9 गुना से अधिक बढ़ गई। इसमें विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी डबल हो गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 12, 2024 पर 10:00 PM
IREDA Shares: ₹32 का शेयर ₹300 के पार, विदेशी निवेशक भी लहालोट, डबल हो गई होल्डिंग
IREDA रिन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट्स के लिए लोन बांटती है। (File Photo- Pexels)

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज इंट्रा-डे में पहली बार 300 रुपये के पार पहुंचे। अभी पिछले ही साल नवंबर 2023 में आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 32 रुपये के भाव पर जारी हुए थे यानी कि एक साल से भी कम समय में उनकी पूंजी 9 गुना से अधिक बढ़ गई। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में 7.40 फीसदी उछलकर यह 304.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में यह 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 284.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

IREDA में डबल हुई विदेशी निवेशकों की होल्डिंग

इरेडा के शेयर पिछले छह कारोबारी दिनों में पांच दिन उछले हैं। गुरुवार को इसके जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा हुआ और इसमें सामने आया कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने इसमें अपनी हिस्सेदारी डबल कर ली है। जून तिमाही के आखिरी में FPIs की हिस्सेदारी मार्च तिमाही में 1.36 फीसदी की तुलना में बढ़कर 2.7 फीसदी पर पहुंच गई। हालांकि किसी की भी हिस्सेदारी 1 फीसदी से अधिक नहीं है तो नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। छोटे शेयरहोल्डर्स यानी 2 लाख रुपये से कम निवेश वाले निवेशकों की संख्या भी इस दौरान 21.23 लाख से बढ़कर 22.15 लाख पर पहुंच गई। वहीं दूसरी तरफ डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 0.53 फीसदी से घटाकर 0.24 फीसदी कर ली है।

IPO के बाद अब FPO की योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें