IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज शुरुआती तेजी गंवाते हुए दिन के आखिरी में रेड जोन में बंद हुए। एक साल में निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर साबित हुआ है और 9 ही महीने में निवेशकों की पूंजी 4 गुना से अधिक बढ़ी है। चूंकि इस समय रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 24 फीसदी डाउनसाइड है तो 'बाय ऑन डिप' स्ट्रैटेजी के तहत कुछ निवेशकों को इसमें खरीदारी का मौका दिख रहा है लेकिन चार्ट पर कहानी कुछ और ही है। आज इसके शेयर BSE पर 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 235.35 रुपये पर है। इंट्रा-डे में इसने 238.65 रुपये के हाई और 234.50 रुपये के निचले स्तर तक सफर तय किया था। 15 जुलाई 2024 को यह 310 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 29 नवंबर 2023 को यह 49.99 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था।
