Get App

महंगा हो चुका है IREDA का शेयर? कुछ ही महीने में 6 गुना पैसा बढ़ाने के बाद अब इस रास्ते चलेगा स्टॉक

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर पिछले साल नवंबर में ही लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के महज कुछ ही महीने में इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी 572 फीसदी बढ़ा दी। मुनाफावसूली के चलते अभी जिन आईपीओ निवेशको ने इसे होल्ड किया हुआ है, उनका मुनाफा कम हुआ है लेकिन अब भी वे 504 फीसदी मुनाफे में हैं। जानिए आगे क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 4:07 PM
महंगा हो चुका है IREDA का शेयर? कुछ ही महीने में 6 गुना पैसा बढ़ाने के बाद अब इस रास्ते चलेगा स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक IREDA के शेयर फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं और अब आईपीओ निवेशकों का पैसा 7 गुना से अधिक बढ़ सकता है।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर पिछले साल नवंबर में ही लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के महज कुछ ही महीने में इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी 572 फीसदी बढ़ा दी। मुनाफावसूली के चलते अभी जिन आईपीओ निवेशको ने इसे होल्ड किया हुआ है, उनका मुनाफा कम हुआ है लेकिन अब भी वे 504 फीसदी मुनाफे में हैं। अब आगे के रुझान की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक इसके शेयर फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं और अब आईपीओ निवेशकों का पैसा 7 गुना से अधिक बढ़ सकता है। आज BSE पर यह .074 फीसदी की गिरावट के साथ 193.30 रुपये के भाव (IREDA Share Price) पर बंद हुआ है।

IREDA के लिए क्या है टारगेट प्राइस

सीएनबीसी आवाज से बातचीत में टेक्निकल एनालिस्ट राजेश सतपुते ने कहा है कि इरेडा के शेयर 200 रुपये से 215 रुपये के बीच में एक रेंज तैयार करेगा और फिर आठ महीने में यह 250 रुपये की तरफ बढ़ चलेगा। कुछ दिनों पहले ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च एंड एनालिसिस) वैशाली पारेख ने भी कहा था कि जब तक इसके शेयर 160 रुपये के लेवल के पार बने रहेंगे, निवेश के लिए यह अच्छा दांव है। इसके शेयर 230-240 रुपये के लेवल तक पहुंच सकते हैं। चार्ट पर इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 61.7 पर है यानी कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में।

मार्च तिमाही में 33% बढ़ा इरेडा का मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें