इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर पिछले साल नवंबर में ही लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के महज कुछ ही महीने में इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी 572 फीसदी बढ़ा दी। मुनाफावसूली के चलते अभी जिन आईपीओ निवेशको ने इसे होल्ड किया हुआ है, उनका मुनाफा कम हुआ है लेकिन अब भी वे 504 फीसदी मुनाफे में हैं। अब आगे के रुझान की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक इसके शेयर फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं और अब आईपीओ निवेशकों का पैसा 7 गुना से अधिक बढ़ सकता है। आज BSE पर यह .074 फीसदी की गिरावट के साथ 193.30 रुपये के भाव (IREDA Share Price) पर बंद हुआ है।