IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एनर्जी (IREDA) के शेयरों में आज ग्रीन जोन में पहुंचकर फिर बिकवाली के दबाव में रेड जोन में पहुंच गए। अभी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 16 फीसदी नीचे है। करीब 10 दिन पहले 15 जुलाई को इसके शेयर 310 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। अब ऐसे में जिन निवेशकों ने इसे होल्ड कर रखा है, या जिन्होंने निवेश के लिए इसे वॉचलिस्ट में रखा हुआ है, चिंतित दिख रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक जिनके पास इसके शेयर हैं, उन्हें तो इसे घाटे में बेचने की बजाय होल्ड करना चाहिए और जो अभी वॉचलिस्ट में रखे हुए हैं, वे अभी थोड़ी और गिरावट का इंतजार कर सकते हैं या मौजूदा लेवल पर भी पैसे डाल सकते हैं।