Get App

IREDA Shares: रिकॉर्ड हाई से 16% नीचे हैं शेयर, अभी लौटेगी तेजी या और डूबेगी पूंजी?

IREDA Share Price: इरेडा के शेयर करीब 10 दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। इस हाई से फिलहाल यह 16 फीसदी डाउनसाइड है। अब सवाल उठता है कि यह अभी और पूंजी डुबाएगा या फिर तेजी से रिकवरी होगी, इसे लेकर एक्सपर्ट्स का मिला-जुला रुझान है। जानिए क्या है एक्सपर्ट का रुझान और निवेशकों को मौजूदा लेवल पर क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 4:20 PM
IREDA Shares: रिकॉर्ड हाई से 16% नीचे हैं शेयर, अभी लौटेगी तेजी या और डूबेगी पूंजी?
जून 2024 तिमाही में IREDA का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़ा है जबकि एसेट क्वालिटी में तिमाही आधार पर सुधार दिखा है। (File Photo- Pexels)

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एनर्जी (IREDA) के शेयरों में आज ग्रीन जोन में पहुंचकर फिर बिकवाली के दबाव में रेड जोन में पहुंच गए। अभी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 16 फीसदी नीचे है। करीब 10 दिन पहले 15 जुलाई को इसके शेयर 310 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। अब ऐसे में जिन निवेशकों ने इसे होल्ड कर रखा है, या जिन्होंने निवेश के लिए इसे वॉचलिस्ट में रखा हुआ है, चिंतित दिख रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक जिनके पास इसके शेयर हैं, उन्हें तो इसे घाटे में बेचने की बजाय होल्ड करना चाहिए और जो अभी वॉचलिस्ट में रखे हुए हैं, वे अभी थोड़ी और गिरावट का इंतजार कर सकते हैं या मौजूदा लेवल पर भी पैसे डाल सकते हैं।

आज BSE पर यह 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 258.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 268 रुपये की ऊंचाई और 257.80 रुपये के निचले स्तर तक आया था। इरेडा के शेयर पिछले साल 29 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 32 रुपये के भाल पर जारी हुए थे।

IREDA में किस लेवल पर करें खरीदारी?

मार्केट एक्सपर्ट डॉ रवि सिंह के मुताबिक जिनके पोर्टफोलियो में यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिए है, उन्हें इसे 330 रुपये के लेवल तक होल्ड करना चाहिए। वहीं जो निवेशक अभी इसमें पैसे डालने की सोच रहे हैं. उन्हें 250-260 रुपये की रेंज में इसमें पैसे डालना चाहिए। हालांकि उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि 240 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं। उनका मानना है कि इसके शेयर 255 रुपये के लेवल तक आ सकते हैं और फिर इसमें तेजी का रुझान आ सकता है। उनका मानना है कि अगर किसी शेयर में 100-150 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो अपना निवेश निकाल लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि थोड़ा-थोड़ा प्रॉफिट बुक करते रहना चाहिए, ताकि बाकी स्टॉक्स में भी निवेश का मौका मिल सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें