Get App

Israel Related Stocks: इन 10 शेयरों का है इजराइल से सीधा कनेक्शन, हमास के हमले के बाद लगाया गोता

Israel Related Stocks: इजराइल पर हमास के हमले का सीधा असर सोमवार को उन शेयरों पर देखने को मिला, जिनका इजराइज से सीधा कनेक्शन है। अदाणी पोर्ट्स का शेयर जहां 5% टूट गया। रेलवे स्टॉक्स ने 6% तक का गोता लगाया। इजराइल से जुड़ी फार्मा कंपनियों के शेयर भी दबाव में रहे। निवेशकों को डर है कि अगर इजराइल और हमास के बीच लड़ाई खींची, तो इसका असर इन कंपनियों के कारोबार पर पड़ सकता है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 10:43 PM
Israel Related Stocks: इन 10 शेयरों का है इजराइल से सीधा कनेक्शन, हमास के हमले के बाद लगाया गोता
Israel-Hamas War: क्रूड ऑयल का दाम सोमवार को 4% बढ़कर 88 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया

Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास के अचानक हमले से सोमवार 9 अक्टूबर को शेयर बाजार सकते में दिखे। सेंसेक्स, निफ्टी से लेकर मिडकैप और स्मॉलकैप तक, लगभग हर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए और शाम तक निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि खाड़ी देशों में गहराता जियोपॉलिटकल संकट बाजार के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। सोमवार को उन शेयरों पर खासतौर से दबाव देखने को मिला, जिनका इजराइज से सीधा कनेक्शन है। निवेशकों को डर है कि अगर इजराइल और हमास के बीच लड़ाई खींची, तो इसका असर इन कंपनियों के कारोबार पर पड़ सकता है। इसके अलावा क्रूड ऑयल भी बाजार के चिंता बन सकता है। हालांकि नोमुरा का कहना है कि इस बीच कुछ ऐसे सेक्टर्स, जहां इस युद्ध के माहौल में कमाई का मौका बन सकता है।

इजराइल से जुड़ाव रखने वाले शेयर

पहला शेयर है अदाणी पोर्ट्स, जिसने इस साल की शुरुआत की इजराइल का हाइफा बंदरगाह खरीदा है। इजराइल पर हमले की खबर से आज अदाणी पोर्ट्स का शेयर 5% गिरकर बंद हुआ। हालांकि अदाणी पोर्ट्स ने एक बयान देकर यह साफ किया है कि उसके कुल कार्गो वॉल्यूम में हाइफा बंदरगाह का योगदान बस 3% है और उसके कारोबार पर इसका बहुत ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। दूसरी कंपनी है सन फार्मास्युटिकल्स। इसके पास इजराइल की एक बड़ी दवा कंपनी टैरो फार्मस्युटिकल्स की बहुसंख्यक हिस्सेदारी है। इसलिए सन फार्मा शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए।

इसके अलावा डॉ रेड्डी और ल्यूपिन के शेयरों में भी दवाब दिखा। ऐसा इसलिए क्योंकि इजराइल की एक जेनरिक दवाएं बनाने वाली दिग्गज कंपनी है, टेवा फार्मास्युटिकल्स और ये दोनों कंपनियां इससे कई दवाएं खरीदती हैं। इसके अलावा टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एलएडंटी की भी इजराइल में उपस्थिति है और इनके शेयरों पर भी दबाव रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें