Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास के अचानक हमले से सोमवार 9 अक्टूबर को शेयर बाजार सकते में दिखे। सेंसेक्स, निफ्टी से लेकर मिडकैप और स्मॉलकैप तक, लगभग हर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए और शाम तक निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि खाड़ी देशों में गहराता जियोपॉलिटकल संकट बाजार के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। सोमवार को उन शेयरों पर खासतौर से दबाव देखने को मिला, जिनका इजराइज से सीधा कनेक्शन है। निवेशकों को डर है कि अगर इजराइल और हमास के बीच लड़ाई खींची, तो इसका असर इन कंपनियों के कारोबार पर पड़ सकता है। इसके अलावा क्रूड ऑयल भी बाजार के चिंता बन सकता है। हालांकि नोमुरा का कहना है कि इस बीच कुछ ऐसे सेक्टर्स, जहां इस युद्ध के माहौल में कमाई का मौका बन सकता है।