इस साल की शुरुआत से अब तक Nifty IT इंडेक्स 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। आईटी शेयरों में बिकवाली से 7 अप्रैल को दिन में यह लगभग 8 प्रतिशत तक लुढ़का लेकिन फिर 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। एनालिस्ट्स को ग्लोबल ग्रोथ में कमी और अमेरिका में मांग में मंदी से और अधिक परेशानी पैदा होने का डर है। प्री-कोविड पीई मल्टीपल्स की तुलना में वैल्यूएशंस भी उच्च स्तर पर बनी हुई हैं।