Get App

कंपनियां अब बढ़ा रही खर्च, इन शेयरों पर ब्रोकरेज लगा रहा दांव, ऐसे बनाएं निवेश की स्ट्रैटेजी

एक दशक तक खपत में तेजी का रुझान था और इसके चलते इससे जुड़े शेयरों की फिर से रेटिंग की जरूरत आ पड़ी थी। अब ऐसा ही रुझान कैपिटल एक्सपेंडिचर में दिख रहा है। कैपिटल मार्केट्स फर्म जेफरीज (Jefferies) के मुताबिक सरकार कई योजनाओं के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ावा दे रही है और प्रॉपर्टी सेक्टर में भी तेजी का रुझान है। इसके चलते कैपेक्स साइकिल में तेजी के आसार हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2023 पर 5:23 PM
कंपनियां अब बढ़ा रही खर्च, इन शेयरों पर ब्रोकरेज लगा रहा दांव, ऐसे बनाएं निवेश की स्ट्रैटेजी
जेफरीज के मुताबिक दस साल से अधिक समय से खपत बढ़ रही है और इसके चलते पीई रेश्यो भी बढ़ रहा है। अब इसी प्रकार का रुझान कैपेक्स साइकिल में दिख रहा है जिसके चलते जेफरीज का मानना है कि इंडस्ट्रियल स्टॉक्स की फिर से रेटिंग करनी होगी क्योंकि इसमें लिमिटेड स्टॉक्स ही हैं।

एक दशक तक खपत में तेजी का रुझान था और इसके चलते इससे जुड़े शेयरों की फिर से रेटिंग की जरूरत आ पड़ी थी। अब ऐसा ही रुझान कैपिटल एक्सपेंडिचर में दिख रहा है। कैपिटल मार्केट्स फर्म जेफरीज (Jefferies) के मुताबिक सरकार कई योजनाओं के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ावा दे रही है और प्रॉपर्टी सेक्टर में भी तेजी का रुझान है। इसके चलते कैपेक्स साइकिल में तेजी के आसार हैं। कैपेक्स साइकिल में तेजी की एक वजह ये है कि औद्योगिक कंपनियों को ढेर सारे ऑर्डर मिल रहे हैं और कोरोना महामारी के पहले इसकी ग्रोथ 5 फीसदी पर थी जो अब सालाना आधार पर 15 फीसदी पर पहुंच गया। कैपिटल यूटिलाइजेशन भी 73 फीसदी पर है जो ऐतिहासिक औसत से ऊपर है जिसके चलते जेफरीज कैपिटल एक्सपेंडिचर के नए चरण में आने को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है।

इंडस्ट्रियल शेयरों के फिर रेटिंग की जरूरत क्यों

जेफरीज के मुताबिक दस साल से अधिक समय से खपत बढ़ रही है और इसके चलते पीई रेश्यो भी बढ़ रहा है। अब इसी प्रकार का रुझान कैपेक्स साइकिल में दिख रहा है जिसके चलते जेफरीज का मानना है कि इंडस्ट्रियल स्टॉक्स की फिर से रेटिंग करनी होगी क्योंकि इसमें लिमिटेड स्टॉक्स ही हैं। चूंकि कैपिटल एक्सपेंडिचर में तेजी का फायदा उठाने के लिए निवेश के लिए स्टॉक्स सीमित हैं और कुछ कंपनियां ईएसजी मुद्दों से प्रभावित हैं। जेफरीज ने इंडस्ट्रियल सेक्टर की ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखा है और निवेश के लिए एलएंडटी, थर्मैक्स, सीमेन्स, पॉलीकैब, केईआई और एबीबी इंडिया पर दांव लगाया है। जेफरीज के मुताबिक इनमें से कुछ शेयरों की रेटिंग दोबारा की जा चुकी है और अगर इनका पीई स्थाई बना रहता है तो ये आउटपरफॉर्म कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें