एक दशक तक खपत में तेजी का रुझान था और इसके चलते इससे जुड़े शेयरों की फिर से रेटिंग की जरूरत आ पड़ी थी। अब ऐसा ही रुझान कैपिटल एक्सपेंडिचर में दिख रहा है। कैपिटल मार्केट्स फर्म जेफरीज (Jefferies) के मुताबिक सरकार कई योजनाओं के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ावा दे रही है और प्रॉपर्टी सेक्टर में भी तेजी का रुझान है। इसके चलते कैपेक्स साइकिल में तेजी के आसार हैं। कैपेक्स साइकिल में तेजी की एक वजह ये है कि औद्योगिक कंपनियों को ढेर सारे ऑर्डर मिल रहे हैं और कोरोना महामारी के पहले इसकी ग्रोथ 5 फीसदी पर थी जो अब सालाना आधार पर 15 फीसदी पर पहुंच गया। कैपिटल यूटिलाइजेशन भी 73 फीसदी पर है जो ऐतिहासिक औसत से ऊपर है जिसके चलते जेफरीज कैपिटल एक्सपेंडिचर के नए चरण में आने को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है।