Bloomberg की खबर के आधार पर Bloomberg प्रिंट ने आज यह जानकारी दी है कि भारत की जेट एयरवेज हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी बोईंग और एयरबस SE के साथ बातचीत के प्रक्रिया में है। जेट एयरवेज नए जहाजों की खरीद के लिए इन कंपनियों के साथ 12 अरब डॉलर का करार कर सकती है।