Get App

जेट एयरवेज, बोईंग और एयरबस के साथ बातचीत की प्रक्रिया में, 100 एयरक्राफ्टों की कर सकती है खरीद

जेट एयरवेज के नए मालिक UAE स्थित कारोबारी मुरारीलाल जलान और यूके स्थित इन्वेस्टमेंट फर्म Kalrock Capital ने Bloomberg न्यूज को सूचित किया है कि जेट एयरवेज कम से कम 100 नैरो बॉडी एयरक्राफ्टों की खरीद कर सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2021 पर 4:45 PM
जेट एयरवेज, बोईंग और एयरबस के साथ बातचीत की प्रक्रिया में, 100 एयरक्राफ्टों की कर सकती है खरीद
उम्मीद है कि जेटएयर वेज 2022 के पहली तिमाही तक उड़ान शुरु कर सकती है। कंपनी डॉमेस्टिक उड़ान शुरु करने की पूरी तैयारी में है।

Bloomberg की खबर के आधार पर Bloomberg प्रिंट ने आज यह जानकारी दी है कि भारत की जेट एयरवेज हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी बोईंग और एयरबस SE के साथ बातचीत के प्रक्रिया में है। जेट एयरवेज नए जहाजों की खरीद के लिए इन कंपनियों के साथ 12 अरब डॉलर का करार कर सकती है।

जेट एयरवेज के नए मालिक UAE स्थित कारोबारी मुरारीलाल जलान और यूके स्थित इन्वेस्टमेंट फर्म Kalrock Capital ने Bloomberg न्यूज को सूचित किया है कि जेट एयरवेज कम से कम 100 नैरो बॉडी एयरक्राफ्टों की खरीद कर सकती है। BloombergQuint की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जलाना और Kalrock Capital के बीच मिलकर बना यह कंसोर्सियम अगले 6 महीने में इक्विटी और डेट के जरिए जेट एयरवेज में 20 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकता है। मीडिया को इस खबर पर अभी तक जेट, बोईंग और एयरबस से कोई टिप्पणी नहीं मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें