Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Shares Price: जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के शेयरों में आज 24 मई को 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और शेयर 1,486 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। इस साल की शुरुआत से अबतक जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची के शेयरों में करीब 33 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जबकि इसके मुकाबले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में इस दौरान सिर्फ 5 फीसदी की तेजी आई है।