अमेरिका में जैक्शन होल की बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24800 के ऊपर टिकने में कामयाब नजर आ रहा है। RIL, ICICI BANK, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स ने आज बाजार को सपोर्ट दिया है। बैंक निफ्टी भी फ्लैट कारोबार कर रहा है। ऑटो शेयरों ने आज सबसे अच्छी रफ्तार पकड़ी है। TVS मोटर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। वहीं IT, FMCG और फार्मा शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है।