Get App

जेपी मॉर्गन ने 2 व्हीलर शेयरों पर निकाली खास रिपोर्ट, जानिए किन शेयरों में करें खरीदारी, किन से रहें दूर

JP Morgan on 2 wheeler stocks : जेपी मॉर्गन ने टू-व्हील सेगमेंट पर अपनी राय देते हुए कहा है कि इस सेक्टर पर उसका नजरिया बुलिश है। टू-व्हील सेगमेंट भारतीय ऑटो सेक्टर में सबसे आकर्षक सेगमेंट है। JP Morgan टीवीएस मोटर्स और बजाज ऑटो पर बुलिश है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 3:21 PM
जेपी मॉर्गन ने 2 व्हीलर शेयरों पर निकाली खास रिपोर्ट, जानिए किन शेयरों में करें खरीदारी, किन से रहें दूर
जेपी मार्गन में हीरो मोटो को रेड सिगनल के साथ डाउन ग्रेड करके न्यूट्रल कर दिया है। उसने इस स्टॉक का टारगेट 5,230 रुपए प्रति शेयर दिया है

अमेरिका में जैक्शन होल की बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24800 के ऊपर टिकने में कामयाब नजर आ रहा है। RIL, ICICI BANK, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स ने आज बाजार को सपोर्ट दिया है। बैंक निफ्टी भी फ्लैट कारोबार कर रहा है। ऑटो शेयरों ने आज सबसे अच्छी रफ्तार पकड़ी है। TVS मोटर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। वहीं IT, FMCG और फार्मा शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है।

2 व्हीलर पर जेपी मॉर्गन की राय

इस बीच दिग्गज ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP MORGAN) ने 2 व्हीलर शेयरों पर अपनी एक खास रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में JP Morgan टीवीएस मोटर्स (TVS MOTOR) और बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) पर बुलिश है। इसके क्या हैं कारण आइए जानते हैं।

जेपी मॉर्गन ने टू-व्हील सेगमेंट पर अपनी राय देते हुए कहा है कि इस सेक्टर पर उसका नजरिया बुलिश है। टू-व्हील सेगमेंट भारतीय ऑटो सेक्टर में सबसे आकर्षक सेगमेंट है। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को 2-व्हीलर की ग्रोथ आउटपरफॉर्म कर सकती है। इस सेगमेंट में धीमी गति से इलेक्ट्रिफिशन हो रहा है। मार्जिन प्रेशर नहीं दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें