JSW Energy Shares: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की एनर्जी कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से वॉर्निंग लेटर मिला है। यह वॉर्निंग एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़ा है। 4 नवंबर 2024 की तारीख का यह लेटर कंपनी को 21 नवंबर को मिला और अब कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी तो शेयर धड़ाम से गिर गए। दिन के आखिरी में इसके शेयर BSE पर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 689.35 रुपये पर बंद हुए हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह 2.21 फीसदी टूटकर 683.00 रुपये के भाव तक आ गया था।