Get App

JSW Energy Shares: सेबी से मिला वॉर्निंग लेटर, शेयर धड़ाम, किस वजह से आई बिकवाली?

JSW Energy Shares: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की एनर्जी कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से वॉर्निंग लेटर मिला है। इसके चलते शेयर धड़ाम से गिर गए। जानिए कि इसे यह वार्निंग लेटर क्यों मिला है और इसे लेकर कंपनी का क्या कहना है? कंपनी इस मामले में क्या कर रही है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 4:16 PM
JSW Energy Shares: सेबी से मिला वॉर्निंग लेटर, शेयर धड़ाम, किस वजह से आई बिकवाली?
JSW Energy Shares: जेएसडब्ल्यू एनर्जी को सेबी से जो एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर मिला है, वह ट्रेडिंग से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर मिला है।

JSW Energy Shares: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की एनर्जी कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से वॉर्निंग लेटर मिला है। यह वॉर्निंग एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़ा है। 4 नवंबर 2024 की तारीख का यह लेटर कंपनी को 21 नवंबर को मिला और अब कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी तो शेयर धड़ाम से गिर गए। दिन के आखिरी में इसके शेयर BSE पर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 689.35 रुपये पर बंद हुए हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह 2.21 फीसदी टूटकर 683.00 रुपये के भाव तक आ गया था।

Insider Trading से जुड़े मामले में मिली है वार्निंग

जेएसडब्ल्यू एनर्जी को सेबी से जो एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर मिला है, वह ट्रेडिंग से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कुछ लोगों ने इसके शेयरों का इस प्रकार लेन-देन किया जो प्रॉहिबिशन ऑफ इनसाइडर ट्रे़डिंग रेगुलेशंस, 2015 और सेबी एक्ट, 1992 का उल्लंघन करता है। यह वॉर्निंग लेटर मिलने पर इसके शेयर धड़ाम जरूर हुए लेकिन जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कहना है कि इस उल्लघंन के चलते कंपनी के वित्तीय और कारोबारी सेहत पर कोई असर नहीं है। कंपनी ने जोर देकर कहा कि इस मामले में जिन्होंने उल्लंघन किया है, उनके खिलाफ पहले ही कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

एक साल में कैसी रही JSW Energy के शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें