कर्नाटक बैंक के दो टॉप एग्जिक्यूटिव्स ने इस्तीफा दिए हैं। 29 जून को बेंक ने इसका ऐलान किया। बैंक ने कहा कि मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्रीकृष्णन हरि हर शर्मा और और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव ने इस्तीफा दिए हैं। शर्मा का इस्तीफा 15 जुलाई से प्रभावी होगा, जबकि राव का 31 जुलाई से होगा। शर्मा ने कहा है कि वह अब मुंबई सेटल होना चाहते हैं, जबकि राव ने कहा है कि उन्हें मेंगलुरु में रहने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कुछ और व्यक्तिगत चीजों का इस्तीफा की वजह बताया है। ऊपर से देखने पर यह सब सामान्य लगता है। लेकिन, खबरें कुछ और इशारा कर रही हैं। क्या इसकी वजह बोर्डरूम में टकराव है?