Get App

चिराग दारूवाला से जाने मार्च में किन राशियों के निवेशकों की चमकेगी किस्मत, किन सेक्टरों में होगी कमाई

लार्जकैप और मिडकैप शेयर्स में सुधार संभव है। शेयर बाजार में स्टेबिलिटी आ सकती है। 14 तारीख को सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे। 15 तारीख को बुध मीन राशि में वक्री होंगे। इस दौरान मार्केट में थोड़ी वोलैटिलिटी संभव है। 29 तारीख को शनि का गोचर मीन राशि में होगा। ऐसे में लार्जकैप शेयर्स में बढ़ोतरी संभव है। बैंक निफ्टी में भी तेजी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 2:06 PM
चिराग दारूवाला से जाने मार्च में किन राशियों के निवेशकों की चमकेगी किस्मत, किन सेक्टरों में होगी कमाई
चिराग दारूवाला ने कहा कि मार्च महीने की शुरुआत में मंगल-बृहस्पति वृषभ राशि में होंगे। बुध मीन राशि में और शनि कुंभ राशि में होंगे। सूर्य कुंभ राशि में, और शुक्र मीन राशि में होंगे

बाजार इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप रोजाना कोई न कोई ऐसे बयान दे देते हैं जिससे बाजार में अफरातफरी फैल जाती है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि इन स्थितियों में भी आपको कहां सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है और कहां दांव लगाने से बचना चाहिए। ये बताने के लिए हमारे साथ हैं जानेमाने सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला। तो आइए इनसे जानते हैं कि मार्च में किस राशि की बदलेगी किस्मत और 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना।

चिराग दारूवाला की बाजार पर राय

चिराग दारूवाला ने कहा कि मार्च महीने की शुरुआत में मंगल-बृहस्पति वृषभ राशि में होंगे। बुध मीन राशि में और शनि कुंभ राशि में होंगे। सूर्य कुंभ राशि में और शुक्र मीन राशि में होंगे। इस दौरान निफ्टी और सेसेंक्स में बड़ी मूवमेंट संभव है। 2 तारीख को शुक्र मीन राशि में वक्री होंगे। ऐसे में लार्जकैप और मिडकैप शेयर्स में सुधार संभव है। शेयर बाजार में स्टेबिलिटी आ सकती है। 14 तारीख को सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे। 15 तारीख को बुध मीन राशि में वक्री होंगे। इस दौरान मार्केट में थोड़ी वोलैटिलिटी संभव है। 29 तारीख को शनि का गोचर मीन राशि में होगा। ऐसे में लार्जकैप शेयर्स में बढ़ोतरी संभव है। बैंक निफ्टी में भी तेजी संभव है। बैंकिंग, IT और फार्मा सेक्टर बढ़िया करते दिख सकते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर औरएनर्जी सेक्टर भी अच्छे लग रहे हैं। MF में लार्ज और मिडकैप में तेजी संभव है। इंडेक्स फंड अच्छा परफॉर्म करेंगे।

मेष (Aries) : इस राशि के जातकों को लंबी अवधि के निवेश से अच्छी आय होगी। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें। निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें। बिजनेस में अच्छे ऑर्डर मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें