Get App

ब्लू चिप स्टॉक्स में इस कारण आई गिरावट, मिड और स्मॉल कैप ने दिखाया जोश, अब आगे ये है रुझान

ब्लू चिप कंपनियों के बारे में आम धारणा है कि इनके शेयरों पर बाजार की उतार-चढ़ाव का खास असर नहीं पड़ता है और लगातार अच्छा रिटर्न देते हैं। हालांकि पिछले दो से तीन साल में ऐसा हो रहा है कि अधिकतर ब्लू चिप स्टॉक्स (Blue Chip Stocks) ने स्थिर, 10 फीसदी से कम या निगेटिव रिटर्न दिया है। जानिए ऐसा क्यों हुआ है और आगे क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 10:06 AM
ब्लू चिप स्टॉक्स में इस कारण आई गिरावट, मिड और स्मॉल कैप ने दिखाया जोश, अब आगे ये है रुझान
कुछ महीने में मार्केट को घरेलू फंडों और खुदरा निवेशकों से सपोर्ट मिला। इन्होंने वैल्यूएशन की वजह से लॉर्ज कैप की बजाय स्मॉल और मिड कैप को चुना।

ब्लू चिप कंपनियों के बारे में आम धारणा है कि इनके शेयरों पर बाजार की उतार-चढ़ाव का खास असर नहीं पड़ता है और लगातार अच्छा रिटर्न देते हैं। हालांकि पिछले दो से तीन साल में ऐसा हो रहा है कि अधिकतर ब्लू चिप स्टॉक्स (Blue Chip Stocks) ने स्थिर, 10 फीसदी से कम या निगेटिव रिटर्न दिया है। अधिकतर ब्लू चिप स्टॉक्स महामारी के समय के ऊंचे स्तर को पार करने में नाकाम रहे हैं। यह स्थिति तब है जब सुधरती मैक्रोइकनॉमिक परिस्थितियों के बीच अप्रैल से स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी आई है। स्टॉक मार्केट में यह तेजी मिड और स्मॉल कैप शेयरों के दम पर आई है। अप्रैल से सेंसेक्स और निफ्टी करीब 13 फीसदी उछले हैं जबकि बीएसई मिडकैप करीब 35 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 43 फीसदी चढ़े हैं। बीएसई 100 इंडेक्स 15.5 फीसदी उछला है।

कितना रिटर्न मिला दो से तीन साल में

BSE 100 की करीब 60 फीसदी कंपनियों ने पिछले दो साल में निगेटिव या दस फीसदी से कम रिटर्न दिया है। कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) बेसिस पर इसमें से 25 फीसदी ने तो पिछले तीन साल में भी ऐसा ही रिटर्न दिया है यानी कि इन कंपनियों ने सालाना दस फीसदी से कम चक्रव़द्धि दर से रिटर्न दिया है या निगेटिव दर से। विप्रो (Wipro) ने पिछले दो साल में 24 फीसदी की CAGR से पैसा घटाया है तो वेदांता Vedanta) ने 22 फीसदी और डिविस लैब (Divi's Lab) ने 17.5 फीसदी की दर से। भारत पेट्रोलियम ने (-) 12.94 फीसदी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने (-) 11.95 फीसदी, टेक महिंद्रा ने (-) 10.43 फीसदी, इंफोसिस ने (-) 10.34 फीसदी, रिलायंस ने (-) 7.35 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक ने (-) 6.66 फीसदी, बजाज फिनसर्व ने (-) 6.64 फीसदी, एचडीएफसी बैंक ने (-) 4.61 फीसदी, टीसीएस ने (-) 2.22 फीसदी, बजाज फाइनेंस ने 0.04 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 3.02 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प ने 4.16 फीसदी की CAGR से रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें