ब्लू चिप कंपनियों के बारे में आम धारणा है कि इनके शेयरों पर बाजार की उतार-चढ़ाव का खास असर नहीं पड़ता है और लगातार अच्छा रिटर्न देते हैं। हालांकि पिछले दो से तीन साल में ऐसा हो रहा है कि अधिकतर ब्लू चिप स्टॉक्स (Blue Chip Stocks) ने स्थिर, 10 फीसदी से कम या निगेटिव रिटर्न दिया है। अधिकतर ब्लू चिप स्टॉक्स महामारी के समय के ऊंचे स्तर को पार करने में नाकाम रहे हैं। यह स्थिति तब है जब सुधरती मैक्रोइकनॉमिक परिस्थितियों के बीच अप्रैल से स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी आई है। स्टॉक मार्केट में यह तेजी मिड और स्मॉल कैप शेयरों के दम पर आई है। अप्रैल से सेंसेक्स और निफ्टी करीब 13 फीसदी उछले हैं जबकि बीएसई मिडकैप करीब 35 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 43 फीसदी चढ़े हैं। बीएसई 100 इंडेक्स 15.5 फीसदी उछला है।