Get App

Kotak Mahindra Bank Shares: ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, लेकिन इस कारण रेटिंग में कोई बदलाव नहीं

Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज तेजी और फिर मुनाफावसूली का दबाव दिखा। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें गिरावट की खरीदारी के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 3:55 PM
Kotak Mahindra Bank Shares: ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, लेकिन इस कारण रेटिंग में कोई बदलाव नहीं
यूबीएस ने Kotak Mahindra Bank का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1800 रुपये से 1950 रुपये कर दिया है।

Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज तेजी और फिर मुनाफावसूली का दबाव दिखा। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें गिरावट की खरीदारी के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है। आज बीएसई पर यह 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 1882.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1893.80 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा था जबकि 1861.30 रुपये के निचले लेवल तक टूटकर आ गया था।

Kotak Mahindra Bank में निवेश के लिए अब क्या है टारगेट

यूबीएस ने कोटक महिंद्रा बैंक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1800 रुपये से 1950 रुपये कर दिया है। हालांकि इसकी न्यूट्रल रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक को नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) और करेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट (CASA) से साइक्लिकल चैलेंजेज से जूझना पड़ रहा है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके अलावा बढ़ती लागत भी परेशान कर रही है। यूबीएस जिन बैंकों को कवर कर रहा है, उनमें से कोटक महिंद्रा बैंक ब्याज दरों में कटौती को लेकर अधिक संवेदनशील है।

ऐसे में ब्रोकरेज का मानना है कि आगे फिर से रेटिंग के लिए जरूरी है कि इसके कोर बिजनेस में स्थायित्व आए। अप्रैल में RBI ने आईटी से जुड़ी कमियों के चलते कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया था। आरबीआई के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक पिछले दो साल से इस मसले को सुलझा नहीं पाया। हालांकि इस प्रतिबंध का असर मौजूदा ग्राहकों पर नहीं पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें