Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज तेजी और फिर मुनाफावसूली का दबाव दिखा। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें गिरावट की खरीदारी के सुनहरे मौके के तौर पर देखना चाहिए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है। आज बीएसई पर यह 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 1882.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1893.80 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा था जबकि 1861.30 रुपये के निचले लेवल तक टूटकर आ गया था।