Get App

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आई जोरदार तेजी, MSCI में वेटेज बढ़ने की उम्मीद ने स्टॉक को लगाए पंख

Kotak Bank share price:नुवामा रिसर्च के अभिलाष पगारिया के मुताबिक मार्च तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी में गिरावट के साथ कोटक बैंक का फॉरेन रूम बढ़कर 25.05 फीसदी हो गया है। MSCI के गाइडलाइन के मुताबिक अगर किसी सिक्योरिटी (प्रतिभूति) का फॉरेन रूम 25 फीसदी से कम या 15 फीसदी या 15 फीसदी से ज्यादा तब इंडेक्स प्रोवाइडर फॉरेन रूम की वास्तविक स्थिति को दिखाने को लिए 0.5 के एडजस्टमेंट फैक्टर का इस्तेमाल करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 3:52 PM
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आई जोरदार तेजी, MSCI में वेटेज बढ़ने की उम्मीद ने स्टॉक को लगाए पंख
नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च के मुताबिक बैंक में विदेशी निवेशकों की होल्डिंग घटने से एक बड़ा विदेशी हेडरूम खुल सकता है और MSCI इंडेक्स में स्टॉक का वेटेज बढ़ सकता है

Kotak Bank share price: मार्च 2023 तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक में विदेश निवेशकों की होल्डिंग तिमाही आधार पर 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 41.22 फीसदी पर रही है। नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative Research) के मुताबिक बैंक में विदेशी निवेशकों की होल्डिंग घटने से एक बड़ा विदेशी हेडरूम खुल सकता है और MSCI इंडेक्स में स्टॉक का वेटेज बढ़ सकता है। बता दें कि विदेशी रूम अनिवार्य रूप से अधिकतम अनुमति के मुकाबले विदेशी निवेशकों के लिए उपलब्ध शेयरों का अनुपात होता है। MSCI के लिए यह कम से कम 15 फीसदी होना जरूरी है।

कोटक बैंक का फॉरेन रूम बढ़कर 25.05 फीसदी हुआ

कोटक बैंक का फॉरेन रूम 22.38 फीसदी है। नुवामा रिसर्च के अभिलाष पगारिया के मुताबिक मार्च तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी में गिरावट के साथ कोटक बैंक का फॉरेन रूम बढ़कर 25.05 फीसदी हो गया है। MSCI के गाइडलाइन के मुताबिक अगर किसी सिक्योरिटी (प्रतिभूति) का फॉरेन रूम 25 फीसदी से कम या 15 फीसदी या 15 फीसदी से ज्यादा तब इंडेक्स प्रोवाइडर फॉरेन रूम की वास्तविक स्थिति को दिखाने को लिए 0.5 के एडजस्टमेंट फैक्टर का इस्तेमाल करता है। जब फॉरेन रूम 25 फीसदी से ज्यादा होता हो तब एडजस्टमेंट 1 के एडजस्टमेंट फैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें