Kotak Bank share price: मार्च 2023 तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक में विदेश निवेशकों की होल्डिंग तिमाही आधार पर 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 41.22 फीसदी पर रही है। नुवामा अल्टरनेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative Research) के मुताबिक बैंक में विदेशी निवेशकों की होल्डिंग घटने से एक बड़ा विदेशी हेडरूम खुल सकता है और MSCI इंडेक्स में स्टॉक का वेटेज बढ़ सकता है। बता दें कि विदेशी रूम अनिवार्य रूप से अधिकतम अनुमति के मुकाबले विदेशी निवेशकों के लिए उपलब्ध शेयरों का अनुपात होता है। MSCI के लिए यह कम से कम 15 फीसदी होना जरूरी है।