LIC Shares: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों ने मंगलवार 16 जनवरी को पहली बार अपनी लिस्टिंग के दिन के भाव 867.2 रुपये को पार किया। दिन के कारोबार के दौरान बीमा कंपनी का शेयर 895 रुपये के स्तर तक गया। शेयर ने सिर्फ अपने लिस्टिंग के दिन के भाव को ही पार नहीं किया, बल्कि उसने पॉलिसीधारकों को जिस भाव पर शेयर आवंटित हुए थे, उस स्तर को भी पार कर लिया। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के शेयरों में पिछले महीने 11% और पिछले छह महीनों के दौरान 43% से अधिक की तेजी आई है। फिलहाल LIC का शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 530 रुपये से करीब 67% ऊपर कारोबार कर रहा है।