Get App

पहली बार मुनाफे में आए LIC का शेयर खरीदने वाले ये निवेशक, IPO में पैसा लगाकर हुआ था घाटा

LIC Shares: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों ने मंगलवार 16 जनवरी को पहली बार अपनी लिस्टिंग के दिन के भाव 867.2 रुपये को पार किया। दिन के कारोबार के दौरान बीमा कंपनी का शेयर 895 रुपये के स्तर तक गया। शेयर ने सिर्फ अपने लिस्टिंग के दिन के भाव को ही पार नहीं किया, बल्कि उसने पॉलिसीधारकों को जिस भाव पर शेयर आवंटित हुए थे, उस स्तर को भी पार कर लिया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 11:00 PM
पहली बार मुनाफे में आए LIC का शेयर खरीदने वाले ये निवेशक, IPO में पैसा लगाकर हुआ था घाटा
LIC अब भारतीय स्टेट बैंक को पछाड़कर देश की सबसे मूल्यवान PSU बनने के करीब है

LIC Shares: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों ने मंगलवार 16 जनवरी को पहली बार अपनी लिस्टिंग के दिन के भाव 867.2 रुपये को पार किया। दिन के कारोबार के दौरान बीमा कंपनी का शेयर 895 रुपये के स्तर तक गया। शेयर ने सिर्फ अपने लिस्टिंग के दिन के भाव को ही पार नहीं किया, बल्कि उसने पॉलिसीधारकों को जिस भाव पर शेयर आवंटित हुए थे, उस स्तर को भी पार कर लिया। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के शेयरों में पिछले महीने 11% और पिछले छह महीनों के दौरान 43% से अधिक की तेजी आई है। फिलहाल LIC का शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 530 रुपये से करीब 67% ऊपर कारोबार कर रहा है।

पिछले साल नवंबर में LIC के शेयरों में 12% और दिसंबर में 22% की तेजी आई थी। यह तेजी चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के उस बयान के बाद आई थी, जिसने उन्होंने बताया कि FY24 के दौरान कंपनी न्यू बिजनेस प्रीमियम में दोहरे अंक की ग्रोथ हासिल करने को लेकर आश्वस्त है।

न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) वह प्रीमियम है, जो पॉलिसीधारक को लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के पहले साल में देना होता है। इसमें पॉलिसीधारक की ओर से एकमुश्त किया गया भुगतान भी शामिल होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें