Get App

LIC के शेयरों में 10 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला टूटा, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद सबसे ज्यादा गिरने वाला एशिया का दूसरा शेयर बन गया है। पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की कंपनी LG Energy Solution है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2022 पर 11:11 AM
LIC के शेयरों में 10 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला टूटा, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद से करीब 28 फीसदी गिर चुका है।

LIC के शेयर में पिछले 10 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को टूट गया। मार्केट खुलने पर शेयर में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे इसका प्राइस 682 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बादा में गिरावट थोड़ी कम हो गई। 10:05 बजे यह शेयर 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 675.60 रुपये पर था। LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद से करीब 28 फीसदी गिर चुका है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा प्राइस पर LIC के शेयरों में निवेश बढ़ाया जा सकता है। अभी एलआईसी के शेयर की वैल्यूएशंस बहुत अट्रैक्टिव है। लेकिन, इनवेस्टर्स को एलआईसी के शेयर में निवेश लंबी अवधि के लिए करना होगा।

LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद सबसे ज्यादा गिरने वाला एशिया का दूसरा शेयर बन गया है। पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की कंपनी LG Energy Solution है। इसका शेयर लिस्टिंग के बाद 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। सोमवार को यह शेयर 5.85 फीसदी गिरकर बीएसई पर 668.20 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार लगातार 10वां दिन था, जब एलआईसी का शेयर लाल निशान में बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें