LIC के शेयर में पिछले 10 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को टूट गया। मार्केट खुलने पर शेयर में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे इसका प्राइस 682 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, बादा में गिरावट थोड़ी कम हो गई। 10:05 बजे यह शेयर 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 675.60 रुपये पर था। LIC का शेयर लिस्टिंग के बाद से करीब 28 फीसदी गिर चुका है।