Get App

इस Multibagger इंफ्रा कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन उछाल, दिग्गज निवेशक Ashish Kacholia ने खरीदी 2% हिस्सेदारी

Ashish Kacholia ने बुधवार को बल्क डील के जरिए लिखित इंफ्रास्ट्रक्चर (Likhitha Infra) के 3.97 लाख शेयर या कंपनी की करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 01, 2022 पर 11:58 PM
इस Multibagger इंफ्रा कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन उछाल, दिग्गज निवेशक Ashish Kacholia ने खरीदी 2% हिस्सेदारी
Likhitha Infra ने पिछले 2 सालों में करीब 245% का रिटर्न दिया है

Ashish Kacholia Portfolio: लिखित इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई और स्टॉक 496.00 रुपये के अपने पिछले एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में कारोबार बढ़ने के साथ इसने अपनी बढ़त खो दी और 0.83% की तेजी के साथ 473.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए। यह लगातार दूसरा दिन था, लिखित इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की तरफ से हिस्सेदारी खरीदने के बाद आई है।

NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, Ashish Kacholia ने बुधवार को बल्क डील के जरिए लिखित इंफ्रास्ट्रक्चर के 3.97 लाख शेयर या कंपनी की करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदे। इन शेयरों को 386 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा गया हैं। आशीष कचोलिया के शेयर खरीदने के बाद बुधवार को कंपनी के शेयरों में करीब 16% की उछाल देखी गया था।

2 साल में दिया 245% का रिटर्न

लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है, जिसने पिछले 2 सालों में करीब 245% का रिटर्न दिया है। लिखित इंफ्रा के शेयर अक्टूबर 2020 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 70% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक महीने में यह करीब 26% बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें