Ashish Kacholia Portfolio: लिखित इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई और स्टॉक 496.00 रुपये के अपने पिछले एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में कारोबार बढ़ने के साथ इसने अपनी बढ़त खो दी और 0.83% की तेजी के साथ 473.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए। यह लगातार दूसरा दिन था, लिखित इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की तरफ से हिस्सेदारी खरीदने के बाद आई है।