Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav OCTOBER 04, 2023 / 3:39 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 286 अंक टूटा, निफ्टी 19,450 के नीचे हुआ बंद, मिड, स्मॉलकैप शेयरों ने किया अंडरपरफॉर्म

Closing Bell:Axis Bank, SBI, IndusInd Bank, NTPC और UltraTech Cement निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे। वहीं Adani Enterprises, Nestle India, HUL, Eicher Motors और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 286.06 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 65,226.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 92.65 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 19436 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell: निफ्टी बैंक एक्सपायरी पर बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। जबकि मेटल, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। Axis Bank, SBI, IndusInd Bank, NTPC और UltraTech Cement निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे। वहीं  Adani Ent

 Stock Market LIVE Updates:
Stock Market LIVE Updates:
OCTOBER 04, 2023 / 3:38 PM IST
Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुए
निफ्टी बैंक एक्सपायरी पर बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। जबकि मेटल, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।
Axis Bank, SBI, IndusInd Bank, NTPC और UltraTech Cement निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे। वहीं Adani Enterprises, Nestle India, HUL, Eicher Motors और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल, रियल्टी इंडेक्स 1-3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 286.06 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 65,226.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 92.65 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 19436 के स्तर पर बंद हुआ।
    OCTOBER 04, 2023 / 3:22 PM IST
    Stock Market LIVE Updates: SEBI की फ्रैक्शनल शेयर पर MCA के साथ चर्चा- सूत्र
    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक SEBI की फ्रैक्शनल शेयर पर MCA के साथ चर्चा किया है। SEBI और कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय की चर्चा की है। फ्रैक्शनल शेयर्स के इंट्रोडक्शन के लिए संशोधन किया है। कंपनीज एक्ट में संशोधन के लिए बातचीत जारी है। फ्रैक्शनल शेयर पर शुक्रवार को प्रेजेंटेशन- होगा। SEBI शुक्रवार को प्रेजेंटेशन देगा।
      OCTOBER 04, 2023 / 3:15 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:Power Grid पर Jefferies की राय

      जेफरीज ने Power Grid पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 212 रुपये का लक्ष्य दिया है। ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स में कंपनी की मार्केट शेयर में इजाफा हुआ। FY24 की पहली तिमाही में 11,000 करोड़ रुपए की बिडिंग दी है। 1,500 करोड़ रुपए से कम कॉस्ट वाले प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई। बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए 4-6 प्लेयर्स तक ही सीमित हो सकता है।

        OCTOBER 04, 2023 / 3:08 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:POWER GRID पर जेफरीज की राय

        जेफरीज ने पावर ग्रिड पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 212 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्रतिस्पर्धी बोली ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में सार्थक रूप से बढ़ी है। वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में 11,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। जबकि सालाना आधार पर यह 5,000 करोड़ रुपये से कम है। 1,500 करोड़ रुपये से कम के प्रोजेक्ट्स के लिए अधिक बोली लगाने वाले देखे गये। जबकि बड़े प्रोजेक्ट के लिए 4-6 लोगों तक ही सीमित होते हैं।

          OCTOBER 04, 2023 / 2:54 PM IST

          tock Market LIVE Updates:निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राय

          Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि निफ्टी में कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी पर आज हमारा मंदी का नजरिया है। इसमें उछाल पर बिकवाली की राय है। निफ्टी में नीचे की तरफ 19300 के लेवल नजर आ सकते हैं। यदि ये लेवल टूटता है तो निफ्टी में और गिरावट आयेगी तब इसमें 19220 के लेवल भी देखने को मिल सकते हैं।वहीं बैंक निफ्टी पर राजेश ने कहा कि इसी तरह बैंक निफ्टी भी कमजोर नजर आ रहा है। बैंकिंग इंडेक्स में भी उछाल पर बिकवाली करने राय इन्होंने दी है। इनका कहना है कि बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसमें नीचे तरफ 43700 के लेवल भी देखने को मिल सकते हैं।

            OCTOBER 04, 2023 / 2:21 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19400, 19500 और 19600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19400, 19300 और 19200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44100 और 44200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43900, 43800 और 43700 के स्तर पर नजर आये।

              OCTOBER 04, 2023 / 2:13 PM IST

              अगले साल अगस्त में रिटेल महंगाई 5% पर रहने का अनुमान - IIM survey

              CPI inflation forecast : भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (IIM-A) के नवीनतम बिजनेस इन्फ्लेशन एक्सपेक्टेशंस सर्वे (BIES) के मुताबिक कंपनियों का एक साल आगे का रिटेल महंगाई का अनुमान जून के 4.56 फीसदी से बढ़कर अगस्त में 5 फीसदी पर रहा है। इसका मतलब ये है कि कंपनियों का अनुमान है कि अगले अगस्त में देश की खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी पर रह सकती है। इस सर्वे में करीब 1000 कंपनियों से हर अल्टरनेट महीने में महंगाई पर उनके अनुमान के बारे में जानकारी ली जाती है। इस सर्वे में उस महीनों को ही शामिल किया जाता है जिसमें आरबीआई की पॉलिसी मीटिंग होती है। इस सर्वे में कंपनियों से एक साल आगे के महंगाई अनुमान पर भी राय मांगी जाती है।


              पूरी खबर यहां पढ़े- CPI inflation forecast : अगले साल अगस्त में रिटेल महंगाई 5% पर रहने का अनुमान - IIM survey

                OCTOBER 04, 2023 / 2:04 PM IST
                Stock Market LIVE Updates:सऊदी अरब ऑयल प्रोडक्शन कटौती जारी रखेगा
                BLOOMBERG से मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब ऑयल प्रोडक्शन कटौती जारी रखेगा। सऊदी अरब दिसंबर अंत तक कटौती जारी रखेगा। दिसंबर तक 1 mbpd प्रोडक्शन कटौती जारी रहेगी।
                  OCTOBER 04, 2023 / 1:39 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: 8 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Suzlon Energy का शेयर

                  सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत की अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छूकर 27.05 रुपये के भाव बंद हुए। बता दें कि पिछले हफ्ते दिलीप सांघवी और उनके एसोसिएट्स ने सुजलॉन एनर्जी के साथ किए अपने शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट को खत्म करने का फैसला किया था, जिसके बाद से यह स्टॉक फोकस में है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया था इस समझौते की समाप्ति से उसके कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

                  पूरी खबर यहां पढ़े- 8 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Suzlon Energy का शेयर, 2023 में अबतक 150% दिया रिटर्न

                    OCTOBER 04, 2023 / 1:28 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:क्रेडिट पॉलिसी से पहले फिसले NBFCs शेयर

                    शुक्रवार को क्रेडिट पॉलिसी से पहले फाइनेंशियल सेक्टर में जोरदार गिरावट देखने को मिली। वायदा बाजार के 10 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में 7 बैंक और NBFC से है। INDIABULLS HSG, M&M FINACIAL, MANAPPURAM, L&T FIN 5 से 7 परसेंट तक टूटे है।

                      OCTOBER 04, 2023 / 1:15 PM IST
                      Stock Market LIVE Updates:दिन के निचले स्तर पर पहुंचा बाजार
                      बाजार में गिरावट बढ़ी है और बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही। रियल्टी, मेटल, पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। PF की ब्याज दरें 7.1% पर बरकरार है।
                        OCTOBER 04, 2023 / 1:11 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: ALKEM LABS पर HSBC की राय

                        एचएसबीसी ने एल्केम लैब्स पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,910 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 अल्केम के लिए लो तिमाही रह सकती है। एक्यूट थेरेपीज (मुख्य रूप से संक्रमणरोधी) में धीमा पिक-अप देखते हुए Q2 कमजोर तिमाही रह सकती है। हाल ही में नियुक्त किये गये कंपनी सीईओ को अल्केम की भारत में विकास रणनीति को फिर से शुरू करना चाहिए। भारतीय सेगमेंट में मजबूत वॉल्यूम पिक-अप एक प्रमुख कैटालिस्ट होगा।

                          OCTOBER 04, 2023 / 12:56 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर निवेश के लिए अच्छे

                          निवेश के लिए कहां है आपकी नजर ? इसका जवाब देते हुए देवांग ने कहा कि आगे हमें बढ़ते पूंजी खर्च से जुड़ी कंपनियों में तेजी देखने को मिलेगी। इसमें इंफ्रा और कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर भी निवेश के लिए अच्छा नजर आ रहा है। दूसरे फाइनेंशियल्स की तुलना में बैंक ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। क्या आपको लगता है कि मौजूदा कंसोलीडेशन के बावजूद बाजार इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाएगा? इसके जवाब में देवांग ने कहा कि महंगाी की ऊंची दर और उच्च ब्याज दरों के कारण ग्लोबल मार्केट कंसोलीडेशन के दौर से गुजर रहे हैं। इसके चलते भारत सहित दूसरे उभरते बाजारों में काफी बिकवाली हुई है। सितंबर महीने में जापान, ताइवान, चीन और यूरो एरिया जैसे देशों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई है।

                          पूरी खबर यहां पढ़े- Daily Voice : इस करेक्शन के बाद बाजार में आएगी जोरदार तेजी, बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग शेयरों पर लगाएं दांव

                            OCTOBER 04, 2023 / 12:43 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:AVENUE SUPERMART पर सिटी की राय

                            सिटी ने एवन्यू सुपरमार्ट पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,060 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 अपडेट में अभी तक थ्रूपुट रिकवरी का कोई संकेत नहीं दिखाई दिया है। हमारा मानना ​​है कि इनफीरियर प्रोडक्ट मिक्स से आय/वर्ग फुट पर इसका असर पड़ रहा है। हालांकि छोटे शहरों में नए स्टोर का विस्तार हुआ है। तिमाही के दौरान 9 स्टोर बढ़ाये गये। हमारा मानना है कि कमाई के जोखिमों को देखते हुए मौजूदा वैल्यूएशन के लिए लिहाज इस पर सतर्क नजरिया अपनाना चाहिए।

                              OCTOBER 04, 2023 / 12:32 PM IST
                              फिनफ्लूएंसर के वीडियोज में फेक और फैक्ट की जांच करना जरूरी - SEBI चेयरपर्सन
                              SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने ARIA कार्यक्रम में कहा कि SEBI ने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान बनाई है। इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी में फैक्ट और क्लेम कोलेकर बेहत सतर्क रहने की जरूरत है। इन्वेस्टमेंट एडवाइजर कम्यूनिटी SEBI को बाजार की जानकारी दे। फिनफ्लूएंसर के वीडियोज में फेक और फैक्ट की जांच करना जरूरी है। SEBI और निवेशक दोनों के लिए Fact Vs Fake पर बहस जरूरी है। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज को एडवाइजरी सर्विसेज नहीं मान सकते। फैक्ट और फेक इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी पर SEBI ने RIAs से सुझाव मांगे है।
                                OCTOBER 04, 2023 / 12:19 PM IST
                                Stock Market LIVE Updates:SEBI अलग-अलग रेगुलेशन लाने को तैयार- SEBI चेयरपर्सन
                                ARIA कार्यक्रम में SEBI चेयरपर्सन ने अपने बयान में कहा है कि निवेशकों से जुड़े संगठन में सबकी भागीदारी अहम है। संगठनों से आंकड़ों के साथ सुझाव देने की अपील की है। एक रेगुलेशन सब पर लागू करना ठीक नहीं है। SEBI अलग-अलग रेगुलेशन लाने को तैयार है। बाजार में गड़बड़ियों को लेकर सतर्क और प्रो-एक्टिव बने रहने की जरूरत है। SEBI चेयरपर्सन ने आगे कहा कि इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स से SEBI में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स SEBI में रजिस्ट्रेशन कराएं। SEBI को लाखों इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की जरूरत है। अधिकतर इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स रजिस्टर्ड नहीं है। धांधली करने वाले इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की जरूरत नहीं है। 35% इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स अब भी SEBI में रजिस्टर्ड नहीं है।
                                  OCTOBER 04, 2023 / 12:15 PM IST
                                  Stock Market LIVE Updates:SUPERDRY ने रिलायंस ब्रांड्स होल्डिंग UK के साथ JV एग्रीमेंट किया
                                  SUPERDRY ने रिलायंस ब्रांड्स होल्डिंग UK के साथ JV एग्रीमेंट किया है। कंपनी ने भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश में SUPERDRY के ब्रांड, ट्रेडमार्क्स के लिए JV किया। JV में रिलायंस ब्रांड्स होल्डिंग UK की हिस्सेदारी 76% होगी। JV में SUPERDRY की हिस्सेदारी 24% होगी।
                                    OCTOBER 04, 2023 / 11:58 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:VST Tillers ने चेक रिपब्लिक कंपनी ZETOR से JV किया, शेयर 1% बढ़ा

                                    चेक रिपब्लिक कंपनी ZETOR से JV किया। ज्वाइंट वेंचर का नाम ‘VST ZETOR’ होगा। JV के तहत 40-50 HP के 3 ट्रैक्टर्स लॉन्च करेगी। फिलहाल VST Tillers का शेयर एनएसई पर 43.10 रुपये यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 3734.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                      OCTOBER 04, 2023 / 11:43 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:BAJAJ FINANCE पर जेफरीज की राय

                                      जेफरीज ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 8,830 रुपये प्रति शेयर तय किया है। Q2FY24 प्री-क्वार्टर अपडेट Q1 में 32% के मुकाबले 33% की मजबूत AUM ग्रोथ दर्शाता है। AUM Q4 में सालाना 29% बढ़ा और FY24 में हमारे 29% के अनुमान से अधिक रहा। इसके अलावा तिमाही आधार पर 7% की वृद्धि भी मजबूत है लेकिन Q1 में 9% से थोड़ी कम नजर आई। कस्टमर बेस में सालाना 22% की ग्रोथ देखने को मिली है। वही नए लोन में सालाना 26% की हायर ग्रोथ दर्ज की गई है। जमा में सालाना 40% की वृद्धि हुई है। लिक्विडिटी पर्याप्त बनी हुई है।

                                        OCTOBER 04, 2023 / 11:31 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:Polyplex Corp में प्रोमोटर ग्रुप APG Holdco को 24.3% हिस्सा बेच सकता है, शेयर 2% से ज्यादा बढ़ा

                                        प्रोमोटर ग्रुप APG Holdco को 24.3% हिस्सा बेच सकता है। APG Holdco दुबई की कंपनी है। प्रोमोटर के 24.3% हिस्से की वैल्यू 1,189 करोड़ रुपये है। प्रोमोटर की कंपनी में 50% हिस्सेदारी है। फिलहाल Polyplex Corp का शेयर एनएसई पर 27.10 रुपये यानी 2.38 फीसदी की बढ़त के साथ 1167.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                          OCTOBER 04, 2023 / 11:21 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: Digikore IPO की VFX कंपनी की धमाकेदार एंट्री

                                          गेम ऑफ थ्रोन्स (GoT), थॉर (Thor), ब्लैक पैंथर (Black Panther) और जुमांजी (Jumanji) जैसी फ्रेंचाइजी में वीएफएक्स सर्विसेज देने वाली डिजिकोर स्टूडियोज के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 370 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 171 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

                                          पूरी खबर यहां पढ़े- Digikore IPO Listing: GoT और Jumanji की VFX कंपनी की धमाकेदार एंट्री, तगड़ी लिस्टिंग के बाद भी जारी तेजी

                                            OCTOBER 04, 2023 / 11:08 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:M&M Finance पर Citi की राय

                                            सिटी ने M&M Finance पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 355 रुपये का लक्ष्य दिया है। दूसरी तिमाही में डीलर एडवांस से AUM ग्रोथ को बूस्ट मिला। स्टेज-3, स्टेज-2 में डीलर एडवांस में सुधार देखने को मिला। सालाना आधार पर NII 15% से ज्यादा होने का अनुमान है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ 18% से ज्यादा होने का अनुमान है।

                                              OCTOBER 04, 2023 / 10:57 AM IST
                                              Stock Market LIVE Updates:DODLA DAIRY चित्तूर में कैटल फीड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की, शेयर 6% भागा
                                              आंध्र प्रदेश की चित्तूर में कैटल फीड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की है। चित्तूर कैटल फीड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की क्षमता 12,000 टन/माह होगी। फिलहाल DODLA DAIRY का शेयर एनएसई पर 41.05 रुपये यानी 6.00 फीसदी की बढ़त के साथ 718.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                OCTOBER 04, 2023 / 10:41 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Mangalam Alloys की लिस्टिंग हुई सुस्त

                                                स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट तैयार करने वाली मंगलम अलॉयज (Mangalam Alloys) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। पहले ही दिन इसमें लोअर सर्किट लग गया। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 8 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 80 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।


                                                पूरी खबर यहां पढ़े- Mangalam Alloys IPO Listing: फ्लैट लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट, मंगल नहीं हो पाई एंट्री

                                                  OCTOBER 04, 2023 / 10:41 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:Mangalam Alloys की लिस्टिंग हुई सुस्त

                                                  स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट तैयार करने वाली मंगलम अलॉयज (Mangalam Alloys) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। पहले ही दिन इसमें लोअर सर्किट लग गया। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 8 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 80 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।


                                                  पूरी खबर यहां पढ़े- Mangalam Alloys IPO Listing: फ्लैट लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट, मंगल नहीं हो पाई एंट्री

                                                    OCTOBER 04, 2023 / 10:28 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:Bajaj Finserv को मिला नोटिस, शेयर 2% से ज्यादा टूटा

                                                    कंपनी की ईकाई Bajaj Allianz General Insurance को जीएसटी इंटेलीजेंस, पुणे से कारण बताओ और डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी को 1,010 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड नोटिस मिली है। फिलहाल Bajaj Finserv का शेयर एनएसई पर 34.45 रुपये यानी 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1526.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                      OCTOBER 04, 2023 / 10:19 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:Varroc Engineering की सब्सिडियरी का AMP एनर्जी C&I Six और C&I Five से करार किया

                                                      सब्सिडियरी का AMP एनर्जी C&I Six और C&I Five से करार किया। सब्सिडियरी वैरॉक पॉलिमर्स ने पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया। वैरॉक इंजीनियरिंग की सब्सिडियरी वैरॉक पॉलिमर्स है। डील के तहत कर्नाटक, तमिलनाडु में रिन्यूएबल प्लांट लगाएगी। कर्नाटक रिन्यूएबल प्लांट की क्षमता 30 MW होगी। तमिलनाडु रिन्यूएबल प्लांट की क्षमता 21 MW होगी। फिलहाल Varroc Engineering का शेयर एनएसई पर 0.15 रुपये यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 505.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        OCTOBER 04, 2023 / 10:00 AM IST

                                                        Tata Tech IPO: टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व, टाटा टेक्नोलॉजीस के एंप्लॉयीज के लिए कितना कोटा

                                                        टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीस जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। इस आईपीओ का सभी को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीस, टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है। 3 अक्टूबर को टाटा टेक्नोलॉजीस ने सेबी को अपने आईपीओ के डीआरएचपी के लिए अडेन्डम सबमिट किया है। इसका मतलब है कि कंपनी ने आईपीओ की डिटेल्स में कुछ और डिटेल्स एड की हैं। अडेन्डम में कहा गया है कि आईपीओ में एक हिस्सा टाटा टेक्नोलॉजीस के कर्मचारियों और टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

                                                        पूरी खबर यहां पढ़े- Tata Tech IPO: टाटा मोटर्स के शेयरधारकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व, टाटा टेक्नोलॉजीस के एंप्लॉयीज के लिए कितना कोटा

                                                          OCTOBER 04, 2023 / 9:47 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:Titagarh Rail Systems को मिला गुजरात मेट्रो रेल से 857 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 2% भागा

                                                          गुजरात मेट्रो रेल से 857 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। सूरत मेट्रो के लिए 72 स्टैंडर्ड गेज मेट्रो गेज बनाएगी। फिलहाल Titagarh Rail Systems का शेयर एनएसई पर 20.75 रुपये यानी 2.68 फीसदी की बढ़त के साथ 791 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                            OCTOBER 04, 2023 / 9:32 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:इन स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में दिखेगा 14% तक का रिटर्न

                                                            Nifty 3 अक्टूबर को सीमित दायरे में चढ़ने-उतरने के बाद गिरकर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी 19,500 से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। मिडकैप स्टॉक्स का प्रदर्शन Sensex और Nifty दोनों से बेहतर रहा। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। Sensex 316 प्वाइंट्स गिरकर 65,512 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 100 प्वाइंट्स फिसलने के बाद 19,529 पर क्लोज हुआ। अगर निफ्टी का 19,500 का लेवल टूट जाता है तो इसमें बड़ी गिरावट आ सकती है। ऐसे में इसे 19,300-19,250 पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी जब तक 19,800 के नीचे रहेगा मार्केट का सेंटिमेंट बेयरिश रह सकता है।

                                                            पूरी खबर यहां पढ़े- Hot Stocks Today : जोमैटो, Medanta और Arvind के स्टॉक्स पर दांव लगाने से 2-3 हफ्तों में हो सकती है 13-14% कमाई

                                                              OCTOBER 04, 2023 / 9:18 AM IST

                                                              Market Open:सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 19,400 के आसपास खुला

                                                              बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 431.88 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 65,082.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 122.75 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 19406.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                OCTOBER 04, 2023 / 9:13 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि नीचे की ओर निफ्टी को डेली चार्ट पर असेंडिंग ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट मिला है। ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट का ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। आगे निफ्टी के लिए 19480 का लेवल काफी अहम होगा। ये मेक या ब्रेक लेवल का काम करेगा। अगर निफ्टी 19480 के नीचे गिरता है तो फिर तो बाजार में बड़ी बिकवाली देखने को मिल सकती है। वहीं, किसी तेजी के स्थिति में 19600 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

                                                                  OCTOBER 04, 2023 / 9:05 AM IST

                                                                  Market at Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी कमजोरी

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 23.10 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 65,464.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 52.90 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 19476.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                    OCTOBER 04, 2023 / 8:56 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                    04 अक्टूबर को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Indiabulls Housing Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                      OCTOBER 04, 2023 / 8:48 AM IST

                                                                      Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                      निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19489 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19455 और 19400 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19599 फिर 19633 और 19687 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                      बैंक निफ्टी

                                                                      निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44279 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44203 और 44080 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44526 फिर 44603 और 44726 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                        OCTOBER 04, 2023 / 8:47 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली देखने को मिली है। मंगलवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कुल 2,034 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। पिछले 9 दिनों से FIIs की लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है। जबकि, कल घरेलू संस्तागत निवेशकों (DIIs) की ओर से 1,361.2 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                          OCTOBER 04, 2023 / 8:45 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                          जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़त और डॉलर में बढ़ती मजबूती के चलते भारतीय बाजारों से एफआईआई की निकासी जारी है जिसके चलते बाजार में कंसोलीडेशन हो रहा है। हालांकि तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को कुछ सपोर्ट मिल सकता है। कोर सेक्टर के आउटपुट में बढ़त के साथ ही देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की गतिविधियों में भी इजाफा हुआ है। मिलेजुले मंथली सेल्स आंकड़ों के चलते ऑटो शेयरों में गिरावट आई है। जबकि लगभग सामान्य के आसपास रहने वाला मानसून शॉर्ट टर्म में खपत के वाले सेक्टरों के लिए अच्छा संकेत है।

                                                                            OCTOBER 04, 2023 / 8:25 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:03 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी 3 अक्टूबर को गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 19550 के नीचे फिसल गया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 316.31 अंक या 0.48 फीसदी गिरकर 65512.10 पर और निफ्टी 109.50 अंक या 0.56 फीसदी टूटकर 19,528.80 पर बंद हुआ है। लगभग 1816 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1817 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 189 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                              OCTOBER 04, 2023 / 8:15 AM IST

                                                                              Crude Oil: कच्चे तेल की कीमतों में रिकवरी

                                                                              तीन हफ्ते के निचले स्तर पर फिसलने के बाद कल कच्चे तेल के दाम में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। डॉलर में मजबूती के बाद कच्चे तेल के दाम में तेजी लौटी है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। WTI क्रूड का भाव भी 89 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

                                                                                OCTOBER 04, 2023 / 7:54 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                                प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय बाजारों ने हफ्ते की शुरुआत धीमी चाल के साथ की। दिन के दौरान रिकवरी की कोशिश भी देखने को मिली लेकिन बाजार ऊपरी स्तरों पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। दिन के अंत में निफ्टी 109.55 अंकों की गिरावट के साथ 19528.75 पर बंद हुआ। निफ्टी ने आज बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। लेकिन वर्तमान में यह 19450 के अपने मजबूत सपोर्ट स्तर के करीब है। इस स्तर से नीचे बंद होने पर निफ्टी 19200 तक गिर सकता है। इसके लिए तत्काल रजिस्टेंस 19630 पर है। वहीं, अगर निफ्टी को तेजी पकड़नी है तो फिर उसे 19730 के ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग देनी होगी।

                                                                                  OCTOBER 04, 2023 / 7:45 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates:Yes Bank Q2 बिजनेस अपडेट

                                                                                  Yes Bank ने वित्तवर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के अपने बिजनेस अपडेट में जानकारी दी है। बैंक का कहना है कि Q2 में बैंक का एडवांसेस 9.5 फीसदी बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर यह 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी है। अपने अपडेट में बैंक ने कहा कि Q2 में बैंक के डिपॉजिट्स में साल दर साल 17.2 फीसदी और तिमाही दर तिमाही 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

                                                                                    OCTOBER 04, 2023 / 7:39 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates:IDFC फर्स्ट बैंक ने QIP लॉन्च किया

                                                                                    CNBC-आवाज़ की EXCLUSIVE खबर पर मुहर लगी है। IDFC फर्स्ट बैंक ने QIP इश्यू लॉन्च किया। IDFC फर्स्ट बैंक की इस इश्यू से 3000 करोड़ तक जुटाने की तैयारी है। इंडिकेटिव प्राइस 4% से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ 90 रुपये 25 पैसे है।

                                                                                      OCTOBER 04, 2023 / 7:38 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates:US समेत पूरी दुनिया में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से बाजारों में दहशत

                                                                                      US समेत पूरी दुनिया में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से बाजारों में दहशत बनी हुई है। एशियाई बाजारों में 1 परसेंट तक की कमजोरी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी सवा सौ प्वाइंट नीचे फिसला है। वहीं DOW फ्यूचर्स में भी दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार भी डेढ़ परसेंट तक टूटे। DOW सवा चार सौ प्वाइंट गिरा।

                                                                                        OCTOBER 04, 2023 / 7:36 AM IST

                                                                                        Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।