Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav OCTOBER 10, 2023 / 3:39 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,700 के करीब हुआ बंद, रियल्टी, मेटल शेयरों ने किया सबसे बेहतर प्रदर्शन

Closing Bell: Coal India, Bharti Airtel, Adani Ports, Tata Motors और Adani Enterprises निफ्टी का टॉप गेनर रहा जबकि IndusInd Bank, Cipla, Dr Reddy's Laboratories, TCS और Asian Paints निफ्टी का टॉप लूजर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.97 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 66,079.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 177.50 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 19689.85 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:फिन निफ्टी एक्सपायरी पर बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं  मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा की तेजी पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। Coal India,

Stock Market LIVE Updates:
Stock Market LIVE Updates:
OCTOBER 10, 2023 / 3:37 PM IST
Closing Bell: सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ
फिन निफ्टी एक्सपायरी पर बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा की तेजी पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही।
Coal India, Bharti Airtel, Adani Ports, Tata Motors और Adani Enterprises निफ्टी का टॉप गेनर रहा जबकि IndusInd Bank, Cipla, Dr Reddy's Laboratories, TCS और Asian Paints निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी, आईटी इंडेक्स , पावर, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिला
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.97 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 66,079.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 177.50 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 19689.85 के स्तर पर बंद हुआ।
    OCTOBER 10, 2023 / 3:24 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Q2 में मजबूत सेल्स, कलेक्शन डेटा के बाद Puravankara का शेयर 10% भागा

    Puravankara के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को 12 फीसदी से अधिक की दमदार रैली आई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1600 करोड़ रुपये का बिक्री मूल्य हासिल किया है, जो कि Q2FY23 में 791 करोड़ रुपये से 102 फीसदी अधिक है। बिक्री भी H1FY24 में 109 फीसदी बढ़कर 2725 करोड़ रुपये हो गई, जबकि H1FY23 में यह 1304 करोड़ रुपये थी। रियल एस्टेट बिजनेस से कस्टमर कलेक्शन Q2FY24 में बढ़कर 879 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q2FY23 में यह 518 करोड़ रुपये था। यानी इसमें सालाना 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 12.15 रुपये यानी 9.83 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

      OCTOBER 10, 2023 / 3:15 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:SPICEJET के लिए NCLT ने लीज पर विमान देने वाली कंपनियों से नए नोटिफिकेशन की स्टडी करने को कहा

      नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट और उसे लीज पर विमान देने वाली कंपनियों एयरकैसल और विलमिंग्टन को एक हालिया नोटिफिकेशन की स्टडी करने को कहा है। इस नोटिफिकेशन में इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड, 2026 के तहत एविएशन लीज एग्रीमेंट पर लगाई गई पाबंदी हटाने की बात है। इस मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी।

      पूरी खबर यहां पढ़ें- SpiceJet case: NCLT ने लीज पर विमान देने वाली कंपनियों से नए नोटिफिकेशन की स्टडी करने को कहा

        OCTOBER 10, 2023 / 3:12 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:MARUTI SUZUKI पर नोमुरा की राय


        नोमुरा ने मारुति पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 10,422 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इक्विटी इश्यू के जरिए सुजुकी मोटर गुजरात का अधिग्रहण किया गया है। कंपनी SMC से सुजुकी मोटर गुजरात का अधिग्रहण करेगी। ये सुजुकी मोटर्स गुजरात जीरो EBIT कंपनी है। डील से EBIT पर असर नहीं होगा लेकिन ROE पर निगेटिव असर संभव है।

          OCTOBER 10, 2023 / 2:53 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

          मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहा है कि बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव और निवेशकों के बदलते सेंटीमेंट के इस दौर में फाइनेंशियल मार्केट में कमाई के मौके और जोखिम दोनों की नजर आ रहे हैं। इज़राइल पर हमास के हमले और एफआईआई की लगातार बिक्री बाजार के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं तो हाल ही में फेडरल रिजर्व के उपाध्यक्ष फिलिप जेफरसन से मिले अच्छे संकेत से बाजार को सपोर्ट भी मिल रहा है। तापसे ने आगे कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ऑप्शन आंकड़े 19300-19800 की ट्रेडिंग रेंज में कारोबार होने का संकेत दे रहे हैं। जिसमें 19800 पर निफ्टी के लिए बड़ा रजिस्टेंस है।

            OCTOBER 10, 2023 / 2:43 PM IST
            चीन आर्थिक STIMULUS पैकेज पर विचार कर सकता है-BLOOMBERG
            BLOOMBERG के हवाले से मिली खबर के मुताबिक चीन आर्थिक STIMULUS पैकेज पर विचार कर सकता है। चीन 13,700 करोड़ डॉलर अतिरिक्त कर्ज जारी कर सकता है। चीन का फोकस वित्तीय घाटा, ग्रोथ लक्ष्य हासिल करने पर होगा।
              OCTOBER 10, 2023 / 2:34 PM IST

              Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

              आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19600, 19700 और 19800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19600, 19500 और 19400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44100, 44200 और 44500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44100, 44000 और 43900 के स्तर पर नजर आये।

              निफ्टी बैंक पर राय देते हुए देते हुए शिल्पा राउत ने कहा कि बैंकिंग इंडेक्स में आज खरीदारी के मौके नजर आ रहे हैं। निफ्टी बैंक में 44109 के स्तर पर लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं। इसमें 44700 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। जबकि इसमें 44000 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                OCTOBER 10, 2023 / 2:22 PM IST

                IMF ON INDIA: 2023 ग्लोबल GDP ग्रोथ अनुमान 3% पर बरकरार रखा है

                IMF ने FY24 के लिए GDP अनुमान बढ़ाया है। FY24 GDP अनुमान 0.20% बढ़ाकर 6.3% किया है। FY24 रिटेल महंगाई अनुमान 5.5% पर है जबकि FY25 रिटेल महंगाई अनुमान 4.6% दिया है। 2023 ग्लोबल GDP ग्रोथ अनुमान 3% पर बरकरार है जबकि 2024 ग्लोबल GDP ग्रोथ अनुमान 0.1% घटाकर 2.9% पर रहा। 2023 ग्लोबल GDP ग्रोथ अनुमान 3% पर बरकरार है। 2023 US GDP ग्रोथ अनुमान 0.3% बढ़ाकर 2.1% पर आया है। 2024 US GDP ग्रोथ अनुमान 0.5% बढ़ाकर 1.5% पर दिया।
                  OCTOBER 10, 2023 / 2:11 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Mazagon Dock पर ब्रोकरेज फर्म की क्या है राय

                  घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का आकलन है कि 6 वेसल्स के लिए यह कांट्रैक्ट 700-800 करोड़ रुपये का हो सकता है। इसका ऑर्डर बैकलॉग करीब 37500 करोड़ रुपये का हो सकता है। मझगांव डॉक डिफेंस या कॉमर्शियल शिपबिल्डिंग सेगमेंट में निर्यात के मौके बना रही है और अब यूरोपीय क्लाइंट के साथ लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए आगे और मौके तैयार होंगे। इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोप में कॉमर्शियल शिपबिल्डिंग सेगमेंट में काफी संभावनाएं हैं क्योंकि यहां 2000-2500 पुराने वेसल्स को 10 साल में इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड वेसल्स से बदला जा सकता है। यह भारतीय शिपयार्ड के लिए बड़ा मौका है।

                    OCTOBER 10, 2023 / 1:52 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:Adani Ports पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                    Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तेज विस्तार और डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो की वजह से इस स्टॉक में आगे बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने Adani Ports पर 1,010 रुपए प्रति शेयर के भाव का टारगेट दिया है। 9 अक्टूबर की क्लोजिंग भाव के लिहाज से देखें तो इस ब्रोकरेज फर्म को स्टॉक में करीब 28% की तेजी का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के पश्चिमी क्षेत्र में कंपनी की अच्छी मौजूदगी है। Adani Ports अब पूर्वी क्षेत्रों में अपनी पहुंच बनाने पर जोर दे रही है। यही कारण है कि कंपनी ने कृष्णापट्टनम, गंगावरम और विजिनजम पोर्ट का अधिग्रहण किया है।

                      OCTOBER 10, 2023 / 1:29 PM IST
                      JSW STEEL Q2 UPDATE: कंसो क्रूड स्टील प्रोडक्शन 13% बढ़ा
                      सालाना आधार पर कंपनी का कंसो क्रूड स्टील प्रोडक्शन 13% बढ़ा है। कंसो क्रूड स्टील प्रोडक्शन 13% बढ़कर 64.1 लाख टन रहा जबकि घरेलू स्टील प्रोडक्शन 12% बढ़कर 62.7 लाख टन पहुंचा।
                        OCTOBER 10, 2023 / 1:24 PM IST
                        Stock Market LIVE Updates:GOA CARBON प्रोमोटर ने 55.39% गिरवी शेयर छुड़ाए, शेयर 3% से ज्यादा भागा
                        प्रोमोटर ने 55.39% गिरवी शेयर छुड़ाए है। 5 अक्टूबर को प्रोमोटर ने सभी गिरवी शेयर छुड़ाए है। फिलहाल GOA CARBON का शेयर एनएसई पर 18.10 रुपये यानी 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ 554.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                          OCTOBER 10, 2023 / 1:11 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:ADANI PORTS पर सीएलएसए की राय

                          सीएलएसए ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 878 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इजराइल संघर्ष के कारण स्टॉक में 5% की गिरावट आई। कंपनी के H1FY24 वॉल्यूम में हाइफा पोर्ट की हिस्सेदारी 3% थी। उनका कहना है कि युद्ध के कारण बने डर के माहौल में खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए।

                            OCTOBER 10, 2023 / 1:01 PM IST

                            GM BREWERIES Q2:मुनाफा गिरा, आय भी घटी


                            कारोबारी साल 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की सितंबर तिमाही में मुनाफा गिरा है।कंपनी का मुनाफा 22.7 करोड़ रुपये से घटकर 22.3 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी की आय 142 करोड़ रुपये से बढ़कर 152 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA 31 करोड़ रुपये से घटकर 30 करोड़ रुपये पर आ गया है। EBITDA मार्जिन 21.7% से घटकर 19.6% पर आ गए है।

                              OCTOBER 10, 2023 / 12:45 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Mutual Fund के पास है 2.5 लाख करोड़ रुपये की पावर

                              इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के चलते दुनिया भर के निवेशक काफी सावधान हैं। हालांकि कोटक म्यूचुअल फंड के सीईओ नीलेश शाह का मानना है कि इसका घरेलू मार्केट पर खास असर नहीं पड़ पाएगा। इसकी वजह ये है कि यहां के म्यूचुअल फंड के पास अच्छा-खासा फंड है जिससे वे मार्केट को संभाल सकते हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में दिखा, जब पिछले कुछ महीने से विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बीच घरेलू फंड ने मार्केट को सहारा दिया। अब आगे की बात करें तो अगर मिडिल ईस्ट की लड़ाई गहराती है तो नीलेश शाह के मुताबिक घरेलू मार्केट को स्थानीय फंडों से सपोर्ट मिल सकता है।

                              पूरी खबर विस्तार से यहां पढ़े- Israel-Hamas War से मार्केट बेफिक्र, Mutual Fund के पास है 2.5 लाख करोड़ रुपये की पावर, समझें पूरा गणित

                                OCTOBER 10, 2023 / 12:35 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:VASCON ENGG को झारखंड सरकार से 352.91 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, शेयर 3% से ज्यादा भागा

                                कंपनी को झारखंड सरकार से 352.91 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कोडरमा में जिला अस्पताल के कस्ट्रक्शन और मरम्मत के लिए ऑर्डर मिला है। फिलहाल VASCON ENGG का शेयर एनएसई पर 2.40 रुपये यानी 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ 76.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                  OCTOBER 10, 2023 / 12:22 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: आईटी शेयरों को लेकर रहें सतर्क- चंद्रप्रकाश पडियार


                                  वर्तमान आर्थिक स्थितियों और अमेरिका में मंदी की आशंका गहराने के साथ ही हमें इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए की दूसरी तिमाही के नतीजों के दौरान आईटी कंपनियों की मैनेजमेंट कमेंट्री में हमें सतर्क नजरिया देखने को मिल सकता है। ये बातें टाटा म्यूचुअल फंड के सीनियर फंड मैनेजर चंद्रप्रकाश पडियार ने कही हैं। उन्होंने आगे कहा कि गैर-जरूरी खर्चों में लगातार गिरावट के साथ पिछली कुछ तिमाहियों से आईटी कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री में सतर्क नजरिया देखने को मिल रहा। यहा आगे भी जारी रहने की संभावना है। ब्लूमबर्ग के एक सर्वे से भी पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में आईटी कंपनियों के नतीजे कमजोर रह सकते हैं।

                                  पूरी खबर यहां पढ़े- Daily Voice : आईटी शेयरों को लेकर रहें सतर्क, कच्चे तेल की कीमत भारत के लिए सबसे बड़ा जोखिम

                                    OCTOBER 10, 2023 / 12:01 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:TATA MOTORS पर सीएलएसए की राय

                                    टाटा मोटर्स पर CLSA बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह के साथ 777 रुपए का लक्ष्य दिया है। पैसेंजर और कमर्शियल दोनों बिजनेस में तेज ग्रोथ की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि जेएलआर वॉल्यूम मोमेंटम मजबूत बना हुआ है। अच्छे प्रोडक्स मिक्स के कारण मुनाफा अच्छा रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025 में डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना है। टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस में EBITDA मार्जिन डबल डिजिट में हो सकती है।

                                      OCTOBER 10, 2023 / 11:43 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:Genus Power को AMISPs के लिए मिला 2 बड़ा ऑर्डर, शेयर 5% भागा

                                      कंपनी को AMISPs (एडवांस मीटरींग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स)के लिए 3,115 करोड़ रुपए के दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। करीब 35 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का ऑर्डर है। फिलहाल Genus Power का शेयर एनएसई पर 13.00 रुपये यानी 4.99 फीसदी की बढ़त के साथ 273.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                        OCTOBER 10, 2023 / 11:25 AM IST

                                        AJMERA REALTY Q2 UPDATE: सेल्स वैल्यू 52% बढ़ा

                                        सालाना आधार पर सेल्स वैल्यू 52% बढ़कर 252 करोड़ रहा है। Q2 में कलेक्शन 8% बढ़कर `111 करोड़ रहा है। कारपेट एरिया सोल्ड 51% बढ़कर `1.20 Lk sq ft रहा है।

                                          OCTOBER 10, 2023 / 11:20 AM IST
                                          Stock Market LIVE Updates:L&T को मिला 1,000- 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर, शेयर में बढ़त
                                          कंपनी को 1,000- 2,500 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। WET कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। फिलहाल L&T का शेयर एनएसई पर 19.25 रुपये यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 3095.25 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                            OCTOBER 10, 2023 / 11:10 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:City Crops Agro आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग

                                            सिटी क्रॉप्स एग्रो के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ को लेकर अच्छा जोश दिखाया था। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 25 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी फ्लैट 25 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला।


                                            पूरी खबर यहां पढ़े- City Crops Agro IPO Listing: फ्लैट एंट्री ने किया निराश, कंपनी का ये है कारोबार

                                              OCTOBER 10, 2023 / 10:56 AM IST

                                              Vishnusurya Projects IPO Listing: एंट्री करते ही शेयर अपर सर्किट पर

                                              स्टोन्स माइनिंग और ऑर्टिफिशियल बालू बनाने वाली कंपनी विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रा के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। एंट्री करते ही इसमें अपर सर्किट लग गया। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ 44 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 68 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 73 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 7.35 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Vishnusurya Projects Listing Gain) मिला।

                                              पूरी खबर यहां पढ़े- Vishnusurya Projects IPO Listing: एंट्री करते ही शेयर अपर सर्किट पर, आईपीओ निवेशक इतने मुनाफे में

                                                OCTOBER 10, 2023 / 10:37 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:GR Infra का Dibang Power Consortium ने NHPC के साथ 3,637.12 करोड़ रुपए का करार किया, शेयर में गिरावट


                                                Dibang Power Consortium ने NHPC के साथ 3,637.12 करोड़ रुपए का करार किया है। Dibang Power Consortium GR Infra और Patel Engineering का जॉइंट वेंचर है। अरुणाचल के दिबांग मल्टीपर्पज प्रोजेक्ट में ऑर्डर था। फिलहाल GR Infra का शेयर एनएसई पर 10.05 रुपये यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 5450 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  OCTOBER 10, 2023 / 10:27 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: Kontor Space के आईपीओ की 31% प्रीमियम पर एंट्री

                                                  Kontor Space के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में भर-भरकर पैसे लगाए थे। उनके दम पर यह आईपीओ 70 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 93 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 122 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 31 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Kontor Space Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए।

                                                  पूरी खबर यहां पढ़े- Kontor Space IPO Listing: 31% प्रीमियम पर एंट्री के बाद बढ़ी बिकवाली, शेयर टूटकर आए लोअर सर्किट पर

                                                    OCTOBER 10, 2023 / 10:17 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:बाजार में लौटा तेजी का मूड

                                                    इजरायल और हमास युद्ध की फिक्र से बाजार बाहर निकल रहा है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 19600 के पार निकला है। ICICI बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस और ITC ने जोश भरा है। मिडकैप शेयर OUT PERFORM कर रहे हैं। इस बीच ऑटो शेयर आज जोरदार रफ्तार दिखा रहे हैं। 3% से ज्यादा की तेजी के साथ ESCORTS वायदा का टॉप गेनर बना। CLSA की बुलिश रिपोर्ट के बाद टाटा मोटर्स भी 2% ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही सरकारी बैंक और रियल एस्टेट में भी रौनक देखने को मिल रहा है।

                                                      OCTOBER 10, 2023 / 10:10 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:DR REDDY'S अमेरिकी में सब्सिडियरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, शेयर में गिरावट

                                                      अमेरिकी में सब्सिडियरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। Revlimid दवा के पेटेंट को लेकर केस दर्ज किया है। कई फार्मा कंपनियों के खिलाफ Mayo Clinic ने केस किया। कंपिटीशन में गलत तरीके से बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। कंपनियों पर साझा मोनोपॉली करने का आरोप लगाया है। फिलहाल DR REDDY'S का शेयर एनएसई पर 44.80 रुपये यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 5450 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        OCTOBER 10, 2023 / 9:52 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:शॉर्ट टर्म में इन शेयरों में दिखेगा 14% की तेजी


                                                        Nifty 9 अक्टूबर को गिरकर बंद हुआ। इजरायल-हमास के बीच तेज होती लड़ाई का असर स्टॉक्स मार्केट्स पर दिखा। Nifty 141.2 प्वाइंट्स गिरकर 19,512 पर बंद हुआ। NSE कैश सेगमेंट का वॉल्यूम 27 जून के बाद सबसे कम रहा। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है, क्योंकि इसमें 11-डे और 20-डे EMA के नीचे ट्रेड हो रहा है। डेरिवेटिव में 19,700-19,800 लेवल पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली है। यह 19,767 के पिछले स्विंग हाई के करीब है, जो 28 सितंबर का लेवल था। ऐसे में 19,700-19,800 को निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस लेवल माना जा सकता है। जब तक निफ्टी 19,800 के ऊपर नहीं बंद होता है सावधानी बरतने की सलाह है।

                                                        पूरी खबर विस्तार से पढ़े- Hot Stocks Today : आईआरबी इंफ्रा, Max Financial और Hind Copper के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 12% तक कमाई

                                                          OCTOBER 10, 2023 / 9:19 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:बल्क डील

                                                          साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स (Saakshi Medtech and Panels): दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया ने इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल और कैबिनेट असेंबलिंग कंपनी साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स में खुले बाजार लेनदेन के जरिए 167.01 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 10.4 करोड़ रुपये में 622800 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। दूसरी तरफ हेम फिनलीज ने कंपनी के 620400 शेयर 167 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।

                                                            OCTOBER 10, 2023 / 9:18 AM IST

                                                            Market Open:सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,600 के करीब खुला

                                                            बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 321.71 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 65,844.43 कके स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 92.95 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19600 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                              OCTOBER 10, 2023 / 9:11 AM IST

                                                              Global Market Cues: यूरोपीय बाज़ार

                                                              फ़िलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा शनिवार को इज़राइल पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू करने के बाद, निवेशकों ने मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सावधानी बरती जिससे यूरोपीय बाजारों में सोमवार को गिरावट आई। स्टॉक्स 600 इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ। ट्रैवल और मौज-मस्ती ( leisure)वाले शेयरों में 2.4 फीसदी और रिटेल शेयरों में 1.9 फीसदी की गिरावट आई। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से तेल और गैस स्टॉक 2.9 फीसदी तक बढ़ते दिखे।

                                                                OCTOBER 10, 2023 / 9:05 AM IST

                                                                Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट


                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 54.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 65,457.89 कके स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 35.70 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 19,548.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  OCTOBER 10, 2023 / 9:01 AM IST

                                                                  NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                  10 अक्टूबर को NSE पर 6 स्टॉक एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, एमसीएक्स इंडिया, डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और पंजाब नेशनल बैंक F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                    OCTOBER 10, 2023 / 8:45 AM IST

                                                                    Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19486 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19460 और 19419 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19569 फिर 19594 और 19636 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                    Nifty Bank

                                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43811 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43737 और 43616 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44053 फिर 44128 और 44249 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                      OCTOBER 10, 2023 / 8:33 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय


                                                                      प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि ग्लोबल जियोपोलिटिकल तनाव ने दुनिया भर में मार्केट सेंटीमेंट पर निगेटिव असर डाला है और भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं हैं। आज हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। दिन के दौरान रिकवरी का प्रयास देखने को मिला। लेकिन मंदड़ियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली और इंडेक्स नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 141.15 अंकों की गिरावट के साथ 19512.35 पर बंद हुआ। सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंकों और मीडिया का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। एक बियरिश कैंडल बनाते हुए निफ्टी अपने कंसोलीडेशन जोन में वापस आ गया है। अब ऊपर की तरफ इसके लिए 19600 पर स्थित 50DMA पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि 19450 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                        OCTOBER 10, 2023 / 8:24 AM IST

                                                                        Gold Price: सोने में तेजी

                                                                        जियो-पॉलिटिकल तनाव के बीच सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.1% की बढ़त दिखी 1,853.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जोकि 29 सितंबर के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है।

                                                                          OCTOBER 10, 2023 / 8:15 AM IST

                                                                          Crude Oil: तैश में कच्चा तेल

                                                                          वहीं दूसरी तकफ इजरायल और हमास के टकराव के बीच क्रूड में उछाल जारी है। क्रूड का भाव 4% से ज्यादा चढ़कर 88 डॉलर के पार निकला है। इस बीच WTI का भाव $86 के ऊपर कायम है। वहीं सोना भी 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है।

                                                                            OCTOBER 10, 2023 / 8:10 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                            हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी देखने को मिली। सोमवार को कैश मार्केट में 997.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,661.27 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                              OCTOBER 10, 2023 / 8:00 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:कोटक सिक्योरिटीज को श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                              कोटक सिक्योरिटीज को श्रीकांत चौहान का कहना है कि इज़राइल और हमास के बीच टकराव बढ़ने के साथ ही निवेशकों ने ज्यादा जोखिम वाले इक्विटी निवेश से निकलकर गोल्ड और बॉन्ड जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की तरफ रुख कर लिया है। पहले से ही बढ़ती महंगाई और ऊंची ब्याज दरों की चुनौतियों से जूझ रहे बाजार पर इज़राइल और हमास की लड़ाई नई आफत लेकर आई है। चूंकि अधिकांश तेल उत्पादक देश इस युद्ध क्षेत्र के करीब हैं। ऐसे में लंबे समय तक युद्ध चलने से अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आ सकता है। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते भविष्य में तेल आयात बिल और घरेलू महंगाई में बढ़त देखने को मिलेगी। इसके चलते केंद्रीय बैंक कठोर रुख अपनाने के लिए मजबूर हो सकते हैं।

                                                                              इस अनिश्चितता भरे माहौल में निवेशक सोने और डॉलर एसेट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके चलते इक्विटी बाजारों में भारी गिरावट आई है। तकनीकी नजरिए से देखें तो आज एक गैप डाउन ओपनिंग के बाद निफ्टी 50-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) या 19605 के स्तर से नीचे कारोबार करता दिखा। अब ये निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस बन गया है। ये बाधा पार कर लेने पर निफ्टी 19700-19725 के स्तर तक जा सकता है। जबकि 19480 पर पहला सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर निफ्टी 19400-19390 के स्तर तक गिर सकता है।

                                                                                OCTOBER 10, 2023 / 7:41 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:09 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                9 अक्टूबर को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच निफ्टी 19500 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 483.24 अंक या 0.73 फीसदी गिरकर 65512.39 पर और निफ्टी 141.20 अंक या 0.72 फीसदी गिरकर 19512.30 पर बंद हुआ है। लगभग 970 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि 2699 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                  OCTOBER 10, 2023 / 7:38 AM IST

                                                                                  Global Market Cues:ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत

                                                                                  ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी भी करीब 100 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिकी बाजारों ने कल 1% तक की गिरावट के बाद शानदार रिकवरी दिखाई । इधर डाओ जोंस करीब 200 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ। US के बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए है। दरें न बढ़ने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई।

                                                                                    OCTOBER 10, 2023 / 7:37 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।