BTST/STBT Calls for Thursday : बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन दायरे में कारोबार हुआ। सेंसेक्स 123 प्वाइंट चढ़कर 82 हजार 515 पर बंद हुआ। निफ्टी 37 प्वाइंट चढ़कर 25 हजार 141 पर पहुंचा। लेकिन मिडकैप की 5 दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। FMCG, बैंकिंग, मेटल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। डिफेंस, कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में दबाव नजर आया। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-