Get App

Macrotech Developers Shares: भाईयों का झगड़ा खत्म, 8% चमक गए शेयर, एक और वजह से मिला तगड़ा सपोर्ट

Macrotech Developers Shares: रियल एस्टेट की दो जानी-मानी हस्तियों और दो भाईयों के आपकी झगड़े के निपटारे के साथ-साथ एक और वजह ने मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों में चाबी भर दी। जानिए कि लोढ़ा (Lodha) की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक के शेयरों में यह तेजी किन वजहों से आई है? पूरा मामला क्या है जिसने शेयरों में जोश भर दिया?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:02 PM
Macrotech Developers Shares: भाईयों का झगड़ा खत्म, 8% चमक गए शेयर, एक और वजह से मिला तगड़ा सपोर्ट
Macrotech Developers Shares: खरीदारी के माहौल में दो वजहों से आज लोढ़ा (Lodha) ब्रांड की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर रॉकेट बन गए।

Macrotech Developers Shares: खरीदारी के माहौल में आज लोढ़ा (Lodha) ब्रांड की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर रॉकेट बन गए। भाईयों के झगड़े के निपटारे और दस लैंड पार्सल की खरीदारी ने शेयरों को तगड़ा सपोर्ट दिया जिसके चलते यह 8 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी की कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 8.25 फीसदी की तेजी के साथ 1214.75 रुपये (Lodha Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.53 फीसदी उछलकर 1217.90 रुपये पर पहुंच गया था।

Macrotech के शेयरों को दो वजहों से मिला सपोर्ट

दो भाईयों और रियल एस्टेट जगत की दो जानी-मानी हस्तियों-अभिषेक लोढ़ा और अभिनंदन लोढ़ा के बीच लंबे समय से चल रहा ब्रांड ट्रेडमार्क का विवाद अब समाप्त हो गया है। दोनों भाइयों ने आपसी सहमति से अपने-अपने बिजनेसों के लिए अलग-अलग ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करने पर सहमति जताई है। समझौते के मुताबिक अभिषेक लोढ़ा की अगुआई वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स को ‘लोढ़ा’ और ‘लोढ़ा ग्रुप’ ब्रांड मिला है तो अभिनंदन लोढ़ा ‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (House of Abhinandan Lodha - HoABL) ब्रांड का इस्तेमाल करेंगे।

एक और वजहों से मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों को आज सपोर्ट मिला है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने वित्त वर्ष 2025 में ₹23,700 करोड़ मूल्य के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए 10 लैंड पार्सल्स की खरीदारी की। इसका ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 23700 करोड़ रुपये है। यह कंपनी के लक्ष्य से अधिक रहा। वहीं कंपनी का लक्ष्य 21 हजार करोड़ रुपये का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें