Macrotech Developers Shares: खरीदारी के माहौल में आज लोढ़ा (Lodha) ब्रांड की पैरेंट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर रॉकेट बन गए। भाईयों के झगड़े के निपटारे और दस लैंड पार्सल की खरीदारी ने शेयरों को तगड़ा सपोर्ट दिया जिसके चलते यह 8 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी की कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 8.25 फीसदी की तेजी के साथ 1214.75 रुपये (Lodha Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.53 फीसदी उछलकर 1217.90 रुपये पर पहुंच गया था।