दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra- M&M) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी गिरावट का रुझान है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपनी कुछ XUV कारों की जांच करेगी। कंपनी ने 18 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। इसके चलते निवेशक इसके शेयर धड़ाधड़ बेचने लगे और भाव पर दबाव बना। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 1.35 फीसदी फिसलकर 1531.35 रुपये पर आ गया था। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1538.70 रुपये के भाव (M&M Share Price) पर बंद हुआ है। अब कारों के जांच की बात करें तो इस फैसले का असर 1 लाख से अधिक कारों पर पड़ेगा।