Get App

मजबूत मार्केट में भी टूट गया M&M, इस कारण शेयरों को लगा तगड़ा झटका

दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra- M&M) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी गिरावट का रुझान है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपनी कुछ XUV कारों की जांच करेगी। कंपनी ने 18 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। इसके चलते निवेशक इसके शेयर धड़ाधड़ बेचने लगे और भाव पर दबाव बना

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 4:11 PM
मजबूत मार्केट में भी टूट गया M&M, इस कारण शेयरों को लगा तगड़ा झटका
M&M की XUV700 के 1,08,306 यूनिट्स और XUV400 के 3560 यूनिट्स की जांच होगी।

दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra- M&M) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी गिरावट का रुझान है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपनी कुछ XUV कारों की जांच करेगी। कंपनी ने 18 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। इसके चलते निवेशक इसके शेयर धड़ाधड़ बेचने लगे और भाव पर दबाव बना। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 1.35 फीसदी फिसलकर 1531.35 रुपये पर आ गया था। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1538.70 रुपये के भाव (M&M Share Price) पर बंद हुआ है। अब कारों के जांच की बात करें तो इस फैसले का असर 1 लाख से अधिक कारों पर पड़ेगा।

1.08 लाख कारों की होगी जांच

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि XUV700 की 1,08,306 यूनिट्स के इंजन में वायरिंग लूम राउटिंग की जांच होगी। ये वे कारें हैं जो 8 जून 2021 से 28 जून 2023 के बीच बनी हैं। इसमें जिस खामी की बात हो रही है, उससे वायरिंग लूम के कटने का रिस्क है। इसके अलावा XUV400 की 3560 यूनिट्स की भी जांच होगी जो 16 फरवरी 2023 से 5 जून 2023 के बीच बनी हैं। इसमें ब्रेक पोटेंशनमीटर के स्प्रिंग रिटर्न एक्शन की जांच होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें