Get App

Manappuram Finance Shares: आरबीआई ने हटा लिया बैन, शेयर 6% उछले, ब्रोकरेज ने ₹191 तक बढ़ाया टारगेट

Manappuram Finance Shares: मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरो में आज 9 जनवरी तगड़ी तेजी आई और शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 6% बढ़कर 191 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मणप्पुरम की माइक्रोफाइनेंस यूनिट, असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 11:31 AM
Manappuram Finance Shares:  आरबीआई ने हटा लिया बैन, शेयर 6% उछले, ब्रोकरेज ने ₹191 तक बढ़ाया टारगेट
Manappuram Finance Shares: जेफरीज ने मणप्पुरम फाइनेंस के लिए अपने टारगेट को बढ़ाकर 190 रुपये कर दिया

Manappuram Finance Shares: मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरो में आज 9 जनवरी को तगड़ी तेजी आई और शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 6% बढ़कर 191 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मणप्पुरम की माइक्रोफाइनेंस यूनिट, असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया। RBI ने कंपनी की ओर नियामक दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए उठाए गए कदमों से संतुष्ट होने के बाद यह फैसला लिया।

आरबीआई ने अक्टूबर 2024 में असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस की प्राइसिंग पॉलिसी पर चिंता जताए हुए इस पर बैन लगाया था। रेगुलेटर ने कंपनी की प्राइसिंग पॉलिसी को काफी ज्यादा और नियमों के मुताबिक नहीं माना था। बता दें कि मणप्पुरम फाइनेंस ने साल 2015 में असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस का अधिग्रहण किया था। यह कंपनी कम आय वाली महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस लोन मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2024 में, मणप्पुरम फाइनेंस के कुल रेवेन्यू में माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट का हिस्सा 27 प्रतिशत था।

जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

RBI के फैसले के बाद, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने मणप्पुरम फाइनेंस के लिए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 190 रुपये कर दिया। हालांकि उसने स्टॉक पर अपनी "होल्ड" की रेटिंग को बरकरार रखा है। जेफरीज के एनालिस्ट्स ने कहा कि प्रतिबंध हटने से पॉजिटिव संकेत मिलते हैं, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में निकट भविष्य में डिस्बर्समेंट में कमी रह सकती है, क्योंकि इस सेगमेंट में अभी भी तनाव बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें