Mankind Pharma Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज मैनकाइंड फार्मा के शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है। इसके शेयरों की 24 ब्लॉक डील ने शेयरों तो तगड़ा सपोर्ट दिया जिसके दम पर शेयर करीब 8 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी जरूर आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.68 फीसदी की मजबूती के साथ 2248.95 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.94 फीसदी के उछाल के साथ 2297.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। पिछले साल 22 मई 2023 को यह 1,240.75 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। इसके शेयर पिछले साल 9 मई 2023 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को 1080 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे।