Stock market news : निफ्टी ने अपनी रैली जारी रखी और 12 दिसंबर को गैप-अप ओपनिंग के बाद लगातार दूसरे सेशन में लगभग 0.6 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। शुक्रवार की रैली के साथ,इंडेक्स शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज और बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से ऊपर चढ़ गया। निफ्टी ने 25,950–26,000 का ज़ोन फिर से हासिल कर लिया है,जो इसमें तेजी जारी रहने के लिए बहुत ज़रूरी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी के 25,950-26,000 के लेवल से ऊपर बने रहने पर 26,200–26,300 का रास्ता खुल सकता है, लेकिन अगर इनसे नीचे गिरावट आती है तो निफ्टी में कंसोलिडेशन की संभावना बढ़ सकती है। इसके लिए 25,750–25,700 ज़ोन में सपोर्ट है।
