बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के CIO मिहिर वोरा का कहना है कि बाजार में एफआईआई का सेटीमेंट खराब है लेकिन घरेलू सेटीमेंट पॉजिटिव है। म्यूचुअल फंड और इक्विटी के जरिए बाजार में घरेलू सेटीमेंट काफी अच्छे है। भारतीय बाजार में एफआईआई की किसी तरह की नराजगी है ये कहना गलत होगा। पहले एफआईआई को भारतीय बाजार में बाकी ग्लोबल बाजारों की तुलना में वैल्यूएशन के लिहाज से काफी अच्छा लग रहा था, लेकिन 1-2 महीने से एफआईआई को भारतीय बाजारों के तुलना में चाइना, यूरोप के बाजार काफी अच्छे लग रहे है।
