Market outlook : 18 सितंबर को बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी आज 20150 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 241.79 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67596.84 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 59 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 20133.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज लगभग 1641 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। जबकि 2005 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।