Get App

Market outlook : निफ्टी 20150 के नीचे हुआ बंद, जानिए 20 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, बैंक, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 9:33 PM
Market outlook : निफ्टी 20150 के नीचे हुआ बंद, जानिए 20 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market outlook : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि टाइटन कंपनी, एम एंड एम, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं

Market outlook : 18 सितंबर को बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी आज 20150 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 241.79 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67596.84 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 59 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 20133.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज लगभग 1641 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। जबकि 2005 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि टाइटन कंपनी, एम एंड एम, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, बैंक, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार के 83.18 के बंद मुकाबले सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 83.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

20 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें