Market outlook : आज खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ा दिया। जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली PSE,मेटल और एनर्जी शेयरों में रही है। ऑटो, बैंकिंग, रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट रही है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 677 अंक गिरकर 65783 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 207 अंक गिरकर 19527 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 597 अंक गिरकर 44,996 पर बंद हुआ है। मिडकैप 501 अंक गिरकर 37233 पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट रही है। वहीं, निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में बिकवाली रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे कमजोर होकर 82.58 पर बंद हुआ है।