Get App

Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद, जानिए 25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Share markets : आज लगभग 2340 शेयरों में तेजी आई, 1418 शेयरों में गिरावट आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में आज ओवरसोल्ड जोन से एक व्यापक आधार वाली रैली देखने को मिली जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से लार्ज-कैप शेयरों ने किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 4:36 PM
Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद, जानिए 25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि जब तक निफ्टी 23,800-24,000 के जोन के ऊपर जाकर मजबूती नहीं दिखाता तब तक किसी भी पुलबैक को लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलने के अवसर के रूप में भुनाना चाहिए

Stock Markets: 22 नवंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी आज 23,900 से ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 फीसदी बढ़कर 79,117.11 पर और निफ्टी 557.40 अंक या 2.39 फीसदी बढ़कर 23,907.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2340 शेयरों में तेजी आई, 1418 शेयरों में गिरावट आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सबसे ज़्यादा तेजी वाले निफ्टी शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, टीसीएस, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन कंपनी शामिल रहे। हालांकि, बजाज ऑटो निफ्टी का एकमात्र नुकसान में रहने वाला शेयर रहा।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़त हुई। स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें पीएसयू बैंक, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी और रियल्टी में 2-3 फीसदी की बढ़त हुई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार में आज ओवरसोल्ड जोन से एक व्यापक आधार वाली रैली देखने को मिली जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से लार्ज-कैप शेयरों ने किया। वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कॉर्पोरेट आय में सुधार की उम्मीदों के साथ तमाम शेयरों के भाव अब करेक्शन के बाद अच्छे दिख रहे है। जापान की अक्टूबर महंगाई में गिरावट और 39 ट्रिलियन येन के प्रोत्साहन पैकेज के कारण ग्लोबल बाजारों में रैली आई। ग्लोबल और घरेलू राजनीतिक स्थितियों में सुधार ने भी घरेलू बाजार को राहत प्रदान की।

25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें