Get App

Market outlook: हाई पर हाई लगा रहा बाजार, जानिए 03 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook: तेजड़ियों के लिए 19050 और 19000 पर सपोर्ट रहेगा। जबकि ऊपर की तरफ 19300-19400 पर रजिस्टेंस रहेगा।। हालांकि, 19000 से नीचे फिसलने से कमजोरी और बढ़ सकती है। वहीं, बैंक निफ्टी जब तक यह 44300 से ऊपर टिका रहेगा तब तक इसमें और तेजी की संभावना बनी रहेगी। ये तेजी 45000-45300 तक जा सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 30, 2023 पर 11:04 PM
Market outlook: हाई पर हाई लगा रहा बाजार, जानिए 03 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market outlook:निफ्टी के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचने से बाजार पर तेजड़ियों का दबदबा कायम रहा। निफ्टी में यह उछाल कंसोलीडेशन से ब्रेकआउट के बाद आया है। ये मजबूत ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है

Market outlook:आज 30 जून को बाजार फिर से नया हाई लगाता दिखा। बाजार को ऑटो और आईटी शेयरों में से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। हालांकि सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 803.14 अंक या 1.26 फीसदी बढ़कर 64718.56 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 216.90 अंक या 1.14 फीसदी बढ़कर 19189 पर बंद हुआ है। निफ्टी इंट्राडे में 30 जून को 19200 को पार करता दिखा। मजबूत शुरुआत करते हुए निफ्टी 19000 के ऊपर खुला और दिन चढ़ने के साथ 19200 के पार पहुंच गया। आज के कारोबर में इंडेक्स दिन के हाई के करीब बंद हुए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी ने इंट्राडे में 64768.58 और 19201.70 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया और सप्ताहिक आधार पर भी इनमें लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

एमएंडएम, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, अदाणी पोर्ट्स, डिविस लेबोरेटरीज, अदाणी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज ऑटो टॉप लूजरों में शामिल रहे।

आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी इंडेक्स में 2.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ऑटो और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बुधवार को निवेशकों की संपत्ति में 2.2 लाख करोड़ रुपये जुड़ने के बाद, बीएसई-लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 30 जून को भी इजाफा हुआ है। ये 2.36 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 296.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो पिछले सत्र में 294.11 लाख करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें