Market outlook:आज 30 जून को बाजार फिर से नया हाई लगाता दिखा। बाजार को ऑटो और आईटी शेयरों में से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। हालांकि सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 803.14 अंक या 1.26 फीसदी बढ़कर 64718.56 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 216.90 अंक या 1.14 फीसदी बढ़कर 19189 पर बंद हुआ है। निफ्टी इंट्राडे में 30 जून को 19200 को पार करता दिखा। मजबूत शुरुआत करते हुए निफ्टी 19000 के ऊपर खुला और दिन चढ़ने के साथ 19200 के पार पहुंच गया। आज के कारोबर में इंडेक्स दिन के हाई के करीब बंद हुए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी ने इंट्राडे में 64768.58 और 19201.70 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया और सप्ताहिक आधार पर भी इनमें लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।