Get App

Market outlook : उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, जानिए 23 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : बीपीसीएल, सिप्ला, एनटीपीसी, इंफोसिस और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आज निफ्टी के टॉप गनर रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। बैंक, मेटल और रियल्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2023 पर 7:55 PM
Market outlook : उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, जानिए 23 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Stock Market News: ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

Stock market : उतार-चढ़ाव के बीच 22 नवंबर को भारतीय इक्विटी बेंचमार्क लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे हैं। सेंसेक्स 92.47 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 66,023.24 पर और निफ्टी 28.40 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 19,811.80 पर बंद हुआ है। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सपाट हुई थी। करोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। लेकिन दोपहर के सत्र में आई बिकवाली ने बाजार को पिछले पांव पर धकेल दिया। इसके चलते निफ्टी 19700 तक फिसल गया। लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घटें में आई खरीदारी के चलते बाजार ने सारी गिरावट की भरपाई कर ली और बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

स्टॉक और सेक्टर

बीपीसीएल, सिप्ला, एनटीपीसी, इंफोसिस और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आज निफ्टी के टॉप गनर रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। बैंक, मेटल और रियल्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि आईटी, कैपिटल गुड्स, तेल और गैस, बिजली, हेल्थकेयर और एफएमसीजी में 0.3-1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें