Stock market : उतार-चढ़ाव के बीच 22 नवंबर को भारतीय इक्विटी बेंचमार्क लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे हैं। सेंसेक्स 92.47 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 66,023.24 पर और निफ्टी 28.40 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 19,811.80 पर बंद हुआ है। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सपाट हुई थी। करोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। लेकिन दोपहर के सत्र में आई बिकवाली ने बाजार को पिछले पांव पर धकेल दिया। इसके चलते निफ्टी 19700 तक फिसल गया। लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घटें में आई खरीदारी के चलते बाजार ने सारी गिरावट की भरपाई कर ली और बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।