Get App

Market View: निफ्टी के 22,600 के ऊपर क्लोज होने और टिकने से बाजार में दिख सकता बुलिश मोमेंटम

Nifty की चाल पर राय देते हुए कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना ​​है कि जब तक बाजार 22,350 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक बुलिश सेंटीमेंट जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर, 22,600 बुल्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस जोन होगा। चौहान ने कहा कि 22,600 से ऊपर के ब्रेकआउट के बाद, बाजार 22,675-22,700 की ओर बढ़ सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 6:22 PM
Market View: निफ्टी के 22,600 के ऊपर क्लोज होने और टिकने से बाजार में दिख सकता बुलिश मोमेंटम
Bank Nifty की चाल पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंकिंग इंडेक्स को 48,500 और फिर 48,750 के स्तर की ओर उछाल के लिए 48,250 क्षेत्र से ऊपर टिकना होगा

Market View: पिछले सप्ताह में करेक्शन के बाद 17 मार्च को हफ्ते की अच्छी शुरुआत करते हुए निफ्टी 50 ने आधा प्रतिशत का उछाल दर्ज किया। इंडेक्स 5 और 10-डे EMAs से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा, लेकिन बोलिंगर बैंड (22,560) की मिडलाइन से ऊपर नहीं टिक सका। ये बैंड 20-डे EMAs (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज 22,600) के करीब है। कुल मिलाकर, यह एक हफ्ते के लिए 22,300-22,700 की सीमा में रहा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब तक इंडेक्स 22,300 से ऊपर बना रहता है, तब तक 22,600-22,700 की ओर ऊपर की ओर रैली संभव है। उसके बाद ये रैली 23,000 के लेवल तक जा सकती है।

निफ्टी 22,353 पर खुला (जो इसका इंट्राडे लो लेवल भी था) और तुरंत ही दिन के उच्चतम स्तर 22,577 पर पहुंच गया। इंडेक्स ने कुछ बढ़त गंवा दी और शेष सत्र के लिए 22,450-22,530 की सीमा में कारोबार करता रहा। यह 112 अंक ऊपर 22,509 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर मामूली गिरावट के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न पॉजिटिविटी का संकेत दे रहा है।

मंगलवार 18 मार्च को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का मानना ​​है कि जब तक बाजार 22,350 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक बुलिश सेंटीमेंट जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर, 22,600 बुल्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस जोन होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें