Market View: पिछले सप्ताह में करेक्शन के बाद 17 मार्च को हफ्ते की अच्छी शुरुआत करते हुए निफ्टी 50 ने आधा प्रतिशत का उछाल दर्ज किया। इंडेक्स 5 और 10-डे EMAs से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा, लेकिन बोलिंगर बैंड (22,560) की मिडलाइन से ऊपर नहीं टिक सका। ये बैंड 20-डे EMAs (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज 22,600) के करीब है। कुल मिलाकर, यह एक हफ्ते के लिए 22,300-22,700 की सीमा में रहा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब तक इंडेक्स 22,300 से ऊपर बना रहता है, तब तक 22,600-22,700 की ओर ऊपर की ओर रैली संभव है। उसके बाद ये रैली 23,000 के लेवल तक जा सकती है।
