Market View: शुक्रवार 16 मई को रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बीच निफ्टी 50 मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन के बाद बुल्स ने राहत की सांस ली। हालांकि स्वस्थ तकनीकी संकेतकों को देखते हुए मोमेंटम मजबूत बनी हुआ है। इंडेक्स प्रमुख टाइमफ्रेम्स में सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है और बोलिंगर बैंड के अपर लाइन के पास बंद हो रहा है। यहां तक कि मोमेंटम इंडिकेटर भी तेजी का संकेत दे रहे हैं। इसलिए, एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि निफ्टी 25,300 (26,277-21,744 का 78.6 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट) की ओर बढ़ेगा। इसके बाद 25,500 प्रमुख रेजिस्टेंस के रूप में होगा। हालांकि सपोर्ट 24,800 और फिर 24,500 पर रखा गया है। इस स्तर से नीचे के ब्रेकआउट से इंडेक्स में बिक्री का दबाव देखने को मिल सकता है।