Get App

सरप्राइज नहीं है Adani Group में भारी निवेश, GQG Partners ने इस स्ट्रैटजी के तहत लगाए हैं पैसे

अदाणी ग्रुप (Adani Group) को अमेरिकी निवेशक से बड़ा सहारा मिला है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी GQG Partners ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में 15446 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया है। हालांकि खास बात ये है कि यह निवेश बड़ा सरप्राइज नहीं है क्योंकि यह GQG Partners की स्ट्रैटजी ही है। जानिए GQG Partners क्या है और इसकी स्ट्रैटजी क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 03, 2023 पर 9:40 AM
सरप्राइज नहीं है Adani Group में भारी निवेश, GQG Partners ने इस स्ट्रैटजी के तहत लगाए हैं पैसे
GQG Partners की शुरुआत जून 2016 में राजीव जैन ने की थी जो इसके चेयरमैन और मुख्य सूचना अधिकारी हैं।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के चलते झटकों से जूझ रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) को अमेरिकी निवेशक से बड़ा सहारा मिला है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी GQG Partners ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में 187 करोड़ डॉलर (15446 करोड़ रुपये) का भारी निवेश किया है। ग्रुप ने शेयर बाजारों को गुरुवार को इसकी सूचना भेजी थी। ब्लॉक डील के जरिए ये निवेश अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों-अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में हुए हैं।

ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने इस निवेश को लेकर कहा कि यह अदाणी की कंपनियों की ग्रोथ, मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज और गवर्नेंस में वैश्विक निवेशकों के भरोसे के जारी रहने का संकेत हैं। बता दें कि हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है। अब सवाल ये उठता है कि जब अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर बिकवाली को थामने का दबाव है तो ऐसे में जिस अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म ने इसमें निवेश का फैसला किया, वह कौन है और इसकी स्ट्रैटजी क्या है।

ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड है GQG Partners

GQG दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में शुमार है और 31 जनवरी 2023 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यह क्लाइंट्स के 9200 करोड़ डॉलर (7.58 लाख करोड़ रुपये) मैनेज करती है। इस एसेट मैनेजर का मुख्यालय फ्लोरिडा में है और इसके ऑफिसेज न्यूयॉर्क, लंदन, सिएटल और सिडनी में हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड भी है और अधिकतर शेयर इसके एंप्लॉयी के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें