Multibagger Stock: दिग्गज डायमंड ज्वैलरी कंपनी डीप डायमंड (Deep Diamond) ने निवेशकों के पैसों को महज 11 महीने में 1288 फीसदी बढ़ा दिया। अब कंपनी के शेयर स्प्लिट हुए हैं तो आज पहले दिन यानी एक्स-स्प्लिट के दिन इसके शेयरों ने फिर अपर सर्किट छू लिया है। इसके शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 16 रुपये के भाव (Deep Diamond Share Price) पर अपर सर्किट पर हैं। कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू इक्विटी शेयरों में यानी 1:10 के रेश्यो में तोड़ने का फैसला किया था।