Get App

Multibagger Stock: स्टॉक स्प्लिट होने के बाद पहले ही दिन शेयरों में अपर सर्किट, इस डायमंड ज्वैलरी कंपनी ने 11 महीने में 1288% दिया है रिटर्न

Multibagger Stock: इस डायमंड ज्वैलरी कंपनी ने महज 11 महीने में निवेशकों को 1288 फीसदी रिटर्न दिया। अब इसके स्टॉक 1:10 के रेश्यो में स्प्लिट हुए हैं तो पहले ही दिन शेयरों ने अपर सर्किट छू लिया। यह दुनिया भर में लिस्टेड चुनिंद डायमंड कंपनियों में शुमार है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 12:38 PM
Multibagger Stock: स्टॉक स्प्लिट होने के बाद पहले ही दिन शेयरों में अपर सर्किट, इस डायमंड ज्वैलरी कंपनी ने 11 महीने में 1288% दिया है रिटर्न
Deep Diamond का दावा है कि बिना गुणवत्ता से समझौता किए सबसे सस्ते में डायमंड ज्वैलरी मुहैया कराती है। (Image- Pexels)

Multibagger Stock: दिग्गज डायमंड ज्वैलरी कंपनी डीप डायमंड (Deep Diamond) ने निवेशकों के पैसों को महज 11 महीने में 1288 फीसदी बढ़ा दिया। अब कंपनी के शेयर स्प्लिट हुए हैं तो आज पहले दिन यानी एक्स-स्प्लिट के दिन इसके शेयरों ने फिर अपर सर्किट छू लिया है। इसके शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 16 रुपये के भाव (Deep Diamond Share Price) पर अपर सर्किट पर हैं। कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू इक्विटी शेयरों में यानी 1:10 के रेश्यो में तोड़ने का फैसला किया था।

दस महीने में Deep Diamond ने 14 गुना बढ़ाया था निवेश

स्टॉक स्प्लिट होने से पहले डीप डायमंड के शेयरों ने महज 11 महीने में निवेशकों को 1288 फीसदी रिटर्न दिया था। पिछले साल 23 फरवरी 2022 को महज 11 रुपये के भाव पर था और फिर स्प्लिट होने से पहले यानी कल 19 जनवरी को 152.65 रुपये के भाव पर था यानी कि महज 11 महीने में निवेशकों की पूंजी करीब 14 गुना बढ़ गई। पिछले साल 25 अक्टूबर 2022 को यह 171.95 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था जो स्टॉक स्प्लिट होने के बाद 17.20 रुपये के लेवल के बराबर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें