Get App

Multibagger Stock: तीन साल में 778% मिला रिटर्न, देश की सबसे बड़ी वुड पैनल कंपनी में अभी भी बंपर कमाई का मौका

Multibagger Stock: वुड पैनल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने जमकर रिटर्न दिया है। इसके शेयर आज एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए लेकिन अब भी निवेशक जमकर फायदे में हैं। आज के बंद भाव के हिसाब से निवेशकों की पूंजी महज तीन साल में करीब 778 फीसदी बढ़ी है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 22, 2022 पर 5:01 PM
Multibagger Stock: तीन साल में 778% मिला रिटर्न, देश की सबसे बड़ी वुड पैनल कंपनी में अभी भी बंपर कमाई का मौका
Greenpanel वुड पैनल्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

Multibagger Stock: वुड पैनल बनाने वाली दिग्गज कंपनी ग्रीनपैनल (Greenpanel) ने निवेशकों की झोली जमकर भरी है। आज इसके शेयर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए लेकिन अब भी निवेशक जमकर फायदे में हैं। आज 22 दिसंबर के बंद भाव के हिसाब से निवेशकों की पूंजी महज तीन साल में करीब 778 फीसदी बढ़ी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें निवेश कर शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैप्स ने इसमें निवेश के लिए 595 रुपये का टारगेट प्राइस (Greenpanel Taregt Price) फिक्स किया है। यह टारगेट मौजूदा भाव से 85 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर बीएसई पर आज 320.95 रुपये के भाव (Greenpanel Share Price) पर बंद हुए हैं।

तीन साल में आठ गुना से अधिक बढ़ाई पूंजी

Greenpanel के शेयर तीन साल पहले 25 अक्टूबर 2019 को 36.55 रुपये के भाव पर थे। अभी यह 778.11 फीसदी की तेजी के साथ 320.95 रुपये के भाव पर है। इस साल 29 अप्रैल 2022 को यह 625 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर था। हालांकि इसके बाद शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। बिकवाली के चलते करीब आठ महीने में यह 49 फीसदी टूटकर आज 316.30 रुपये के भाव पर फिसलकर आ गया जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें