Multibagger Stock: वुड पैनल बनाने वाली दिग्गज कंपनी ग्रीनपैनल (Greenpanel) ने निवेशकों की झोली जमकर भरी है। आज इसके शेयर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए लेकिन अब भी निवेशक जमकर फायदे में हैं। आज 22 दिसंबर के बंद भाव के हिसाब से निवेशकों की पूंजी महज तीन साल में करीब 778 फीसदी बढ़ी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें निवेश कर शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म बीओबी कैप्स ने इसमें निवेश के लिए 595 रुपये का टारगेट प्राइस (Greenpanel Taregt Price) फिक्स किया है। यह टारगेट मौजूदा भाव से 85 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर बीएसई पर आज 320.95 रुपये के भाव (Greenpanel Share Price) पर बंद हुए हैं।